Rajasthan Politics : जयपुर में  यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सीएम गहलोत ने एक नसीहत दी है. गहलोत ने कहा कि जिंदगी में अगर आगे बढ़ना है तो एक बात याद रखना. जब हाइकमान कोई फैसला दे तो दुख तो होता है कि टिकट नहीं मिला या इच्छा पूरी नहीं हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उस वक्त अगर दिल पर पत्थर रखकर ...दिल बहुत कोमल भी होता है..जो उस पर पत्थर रखकर राजनीति कर लेगा वो ही कामयाब होगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुझसे कहा कि सिर्फ अच्छा का करने से नहीं होगा. हमारा कैसा व्यवहार है और क्या जीतने की क्षमता हमारी वहां हैं ?


कुलमिलाकर राजस्थान में विधानसभा पास है और टिकट किसे मिलेगा या नहीं, इस पर सबकी नजर होगी. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से किसी भी तरह के विरोध को रोकने की ये एक पहल हो सकती है. क्योंकि टिकट बंटवारें के बाद विरोध के स्वर तो सुनाई ही देंगे.


फिलहाल सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में कहा कि टिकट बंटवारा चुनाव से दो महीने पहले फाइनल हो जाना चाहिए. चुनावी साल में टिकट में देरी होने पर नेता और कार्यकर्ताओँ को दिल्ली के चक्कर लगाने पड़ जाते हैं.


ऐसे में नेता और कार्यकर्ता दोनों थक जाते हैं. अब थका हुआ क्या काम करेगा. दो महीने पहले ही टिकक मिलना तय हो जाए. सीएम ने जैसे ही ये बात कहीं यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर समर्थन किया .


सीएम अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि 100 सीटे तो वैसी ही हम लोग हारे हुए हैं, वो खाली पड़ी है. हमारे विधायक खुद बोल रहे हैं कि मैं नहीं जीत पा रहा हूं . ऐसे में उनसे पूछेंगे की बताओ किसको मौका देना चाहिए.