CP Joshi: राजस्थान में सत्ता के संग्राम में अब कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में वार-पलटवार का खेल शुरू हो गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर जमकर वार किए तो बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने उनके बयानों पर पलटवार किया. जोशी ने खड़गे के सीएम गहलोत की तारीफ करने पर तंज कसते हुए कहा कि खड़गेजी शायद वो दिन भूल गए जब कांग्रेस सरकार ने उन्हें ठेंगा दिखाया था. खड़गे राजस्थान आने से पहले अत्याचारों पीड़ित दलित, महिलाओं के घर जाकर उनके आंसू पोंछते.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के दौरे बढ़े हैं. इसके साथ ही एक दूसरे पर जुबानी हमले भी तेज हो गए हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान के भीलवाड़ा दौरे पर और उन्होंने विभिन्न मामलों को लेकर भाजपा और पीएम मोदी पर हमले किए. इसके बाद आनन फानन में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने भी प्रेसवार्ता बुलाकर मीडिया के सामने खड़गे के हमलों का जवाब दिया.


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आने से पहले राजस्थान के हालात के जायजा लेते ताे ज्यादा अच्छा होता. खड़गे जहां अत्याचार, दलित अत्याचार, दुष्कर्म की घटनाएं हुई वहां जाकर आते ताे राजस्थान की हकीकत पता चलती. खड़गे उसी जिले में आए जहां एक बच्ची को जिंदा जला दिया गया. उस परिवार की कुशल क्षेम पूछ लेते तो अच्छा होता. खाजूवाला में दलित युवती से पुलिसकमियो ने गैंगरेप कर दिया, रक्षक ही भक्षक हो गए, उसकी मदद करते तो अच्छा होता. करौली में नादौती में दलित युवती को गोली मार दी गई, तेजाब डाल दिया . खड़गे उस परिवार के आंसू पोंछने जाते. बालोतरा में दलित युवती को दुष्कर्म के बाद जलाकर मार डाला. झालावाड में कृष्णा बालत्मिकी को समुदाय विशेष ने पीट पीटकर मार डाला. अलवर के भिवाडी में हरीश जाटव को मार डाला, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो पिता ने आत्महत्या कर ली. अलवर के योगश जाटव को समुदाय विशेष को पीट पीट पीटकर मार डाला. कुचामन में दो दलित युवकों को कुचलकर मार डाला. आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करके घुमाया गया, यहां घृतराष्ट्र बैठे हैं वहां चीर हरण होता रहा. खड़गे इन पीड़ितों के आंसू पूंछने जाते तो अच्छा होता.


जिन्होंने ठेंगा दिखाया उनकी तारीफ --


खड़गे के सीएम गहलोत की तारीफ करने पर सीपी जोशी ने कहा कि आज वो समय भी याद है कि जब खडगे पर्यवेक्षक बनकर आए थे. यहां की सरकार ने ठेंगा दिखा दिया. कोई विधायक उनके पास नहीं गया. खडगे को वो दिन तो याद होंगे. नरेगा में केंद्र सरकार से पैसा नहीं मिलने के बयान पर जोशी ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा पैसा मजदूरी का पैसा बढाया तो मोदी सरकार ने बढाया है. यदि राजस्थान को केंद्र सहायता देना बंद कर दें तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे. आज राजस्थान में जितनी भी योजनाएं चल रही है, केंद्र सरकार की चल रही है. केवल मुखौटा बनाकर वाह वाही लूटने का काम कर रहे हैं. जिस डेयरी की योजना का खड़गे उद्घाटन कर रहे हैं. वहां भी मोदी सरकार का पैसा लगा है. नौ वर्षों में मोदी ने जो काम किया वो कांग्रेस साठ साल में नहीं कर पाई.


किसान कर्ज माफी के बहाने हमला --


बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने का वादा किया था. कांग्रेस की घोषणा के बाद किसानों ने बैंक में कर्जा जमा नहीं कराया. इसके बाद किसानों ने आत्महत्या कर ली, जमीन कुर्क हो गई, खड़गे इसका जवाब देते तो किसानों को राहत मिलती. कांग्रेस ने किसानों की जेब काटने का काम किया, वादा किया था वो निभा पाए. बाडमेर व अन्य जिलों में फसलों में सुंडी का प्रकोप से नींद उड़ रही है किसान परेशान हैं. बरसात नहीं होने से फसलें जल रही है गिरदावरी नहीं हो रही, कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए. एनडीआरएफ एसडीआरएफ में केंद्र सरकार पैसा देती है, लेकिन राज्य सरकार संकट के समय पैसा नहीं दे पा रही है. जल जीवन मिशन में दस प्रतिशत भी पैसा खर्च नहीं आ है. एमएसपी पर बाजरा खरीद के लिए केंद्र को पत्र नहीं लिखा, किसानों को औने पौने दामों में बेचना पड़ रहा है तो जिम्मेदार कौन है.


दुनिया में देश का नाम बढ़ता है तो कांग्रेस को होती है तकलीफ -


जोशी ने कहा कि खड़गे ने जी 20 का मुददा उठाया है. जब भी दुनिया में देश का नाम बढ़ने लगता है सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस पार्टी को होती है. दुनिया के देश पीएम को अपने देश के सर्वोच्च सम्मान या गौरव से सम्मानित करते हैं तो तकलीफ कांग्रेस को होती है. जी 20 की इंदिरा गांधी के समय बात आई थी. वन नेशन वन टैक्स का मामला भी उठा है . 85 प्रतिशत जीडीपी के देशों की नेतृत्व करने का मका भारत को मिला है.


कांग्रेस तुष्टीकरण व बीजेपी संतुष्टीकरण की राजनीति --


जोशी ने कहा कि कांग्रेस ने कहा था देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है, हमने कहा कि देश के संसाधनों का पहला हक गरीब, किसान, आदिवासी दलित कर है. ये तुष्टीकरण की राजनीति और हम संतुष्टीकरण की राजीनीति करते हैँ . इसलिए हमेशा देश को बांटने का काम कांग्रेस ने किया. अल्पसंख्यक व बहुसंख्यक कौन लेकर आया. कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश को बांटने का काम किया . देश की जनता समझ चुकी हे. साठ साल में जितने सिलेंडर नहीं उतने मोदी सरकार ने नौ साल में दिए. कांग्रेस ने देश को धोखा देने और झूठ बोलने के अलावा कोई काम नहीं किया .


लाल डायरी से कांग्रेस नेताओं को क्यों लगता है डर -


कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि लाल पीली काली डायरी हो कांग्रेस को को डराने का काम नहीं करें बीजेपी . इस पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने पलटवार करते हुए कहा कि लाल डायरी का जिक्र खड़गे ने किया . लाल डायरी ने खडबडी क्यों मचाई है, ऐसा क्या राज छिपा है लाल डयरी में. पूरी कांग्रेस पार्टी के नेताओं में डर समां गया है. क्या काला चिट्ठा है उसमें, जिस लाल डायरी को लेकर गहलोत को खड़गे से से बयान दिलाना पड़ा है.