दिव्या मदेरणा ने समदड़ी सहकारी समिति व्यवस्थापक पर हुए हमले को लेकर फिर पुलिस-प्रशासन को घेरा
ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने ग्राम सेवा सहकारी समिति दाड़मी के व्यवस्थापक मांगीलाल कासनियां पर हुए हमले को लेकर एक बार फिर प्रशासन पर सवाल उठाएं है.
Divya Maderna : ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने ग्राम सेवा सहकारी समिति दाड़मी के व्यवस्थापक मांगीलाल कासनियां पर हुए हमले को लेकर एक बार फिर प्रशासन पर सवाल उठाएं है. दिव्या ने ट्वीट करते हुए कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समिति दाड़मी के व्यवस्थापक मांगीलाल कासनियां निवासी छापला (भोपालगढ़) के साथ आज सुबह 6.30 बजे छापला में 6- 7 बदमाश हमलावरों द्वारा जानलेवा हमला किया गया जिससे उनके गम्भीर चोटे आई. उनका महात्मा गांधी अस्पताल, जोधपुर में ईलाज चल रहा है. जिला प्रमुख लीलाजी मदेरणा अस्पताल पहुंच कर घायल से मिले और चिकित्सको को बेहतर ईलाज हेतु निर्देशित किया.
उक्त घटना के सम्बंध में मैंने DGP व जोधपुर ग्रामीण SP से टेलीफोन पर वार्ता कर अभियुक्तों को त्वरित गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है. उक्त घटना सहकारिता चुनाव की राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण बदमाशो द्वारा अंजाम दी गई है. बहुमत ना मिलने पर बार बार इस तरह के अराजक व जानलेवा हमले कर आतंक व खौफ का माहौल पैदा करना चाहते है. इसी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता व बहुमत ना मिलने के कारण मुझ पर भी जानलेवा हमला करके व डराकर यह मैदान से हटाना चाहते थे. जोधपुर आईजी द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही करके फाइल ट्रांसफर कर दी गई आज उसी के परिणामस्वरूप उन लोगो के हौंसले इतने बुलंद हो गये कि इस घटना की पुनरावृति हुई है.
ये भी पढ़ें-
जाट के खेत के नीचे मिली शनिदेव की मूर्ति, बना राजस्थान का सबसे बड़ा शनि मंदिर
प्रेशर कुकर में भूलकर भी न पकाएं ये 5 चीजें, बिगड़ सकती है सबकी तबीयत