Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के प्रतापगढ़ विधानसभा से भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवार की घोषणा होने के बाद से ही दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं. प्रतापगढ़ विधानसभा से एक बार फिर पिछले चुनाव की तरह भाजपा से हेमंत मीणा व कांग्रेस से रामलाल मीणा आमने-सामने होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बात करें प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र की तो भाजपा से हेमंत मीणा पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा जो कि 35 वर्षों तक लगातार विधायक व भाजपा सरकार में मंत्री रहे हैं उनके पुत्र है. वही हेमंत मीणा प्रतापगढ़ विधानसभा से पिछले विधानसभा चुनाव में भी भाजपा के उम्मीदवार थे. हालांकि पिछले चुनाव में भाजपा के हेमंत मीणा को हार का सामना करना पड़ा था.
वहीं दूसरी और कांग्रेस में रामलाल मीणा 2018 के चुनावों में कांग्रेस ने उन्हें पहली बार टिकट दी और इन्होंने प्रतापगढ़ विधानसभा से 16 हजार 680 वोटों से जीत हासिल की. अगर रामलाल मीणा की बात की जाए तो रामलाल मीणा सबसे पहले बीजेपी में रहते हुए जिला परिषद में भाजपा के उप जिला प्रमुख रहे थे.


भाजपा से अनबन के चलते रामलाल मीणा ने भाजपा से निकलकर किरोड़ी लाल मीणा के साथ जुड़कर 2013 में राजपा से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. जिसमें इन्हें हार का सामना करना पड़ा था. किरोड़ी लाल मीणा ने भाजपा के साथ फिर से जुड़ जाने के बाद रामलाल मीणा ने भाजपा में जाने की जगह कांग्रेस का दामन थाम लिया था जिसके बाद 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने रामलाल मीणा को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. जिसमे रामलाल मीणा 16 हजार 680 वोटों से विजय हुए थे. अब इस बार भी विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ विधानसभा से दोनों ही पार्टियों ने अपने पुराने चेहरों पर ही दाव लगाया है. अब देखना यह होगा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहता है.


ये भी पढ़ें- 


Rajasthan Weather Update : स्वेटर के साथ दिवाली मनाने को रहें तैयार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हो रहा है एक्टिव


मोदी सरकार ने जनता की उम्मीदों को तोड़ा है, ERCP पर सिर्फ जुमलेबाजी..