Rajasthan CM Ashok gehlot : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में नए जिलों की घोषणा की. लेकिन सोशल मीडिया से लेकर आम जनता में इस बात का भ्रम पैदा हो गया. कि आखिर नए जिले कितने बने. घोषणा की लिस्ट में 19 नए नाम है. लेकिन कुल जिलों की संख्या राजस्थान में 50 हो रही है. प्रदेश में पहले से 33 जिले थे. ऐसे में अगर 33 जिलों के साथ 19 नए जिलों की घोषणा हुई है तो कुल जिलों की संख्या 52 होनी चाहिए थी. इसी सवाल का जवाब समझने के लिए नए जिलों के गणित को समझना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नए जिलों की घोषणा की है. उसमें फलौदी ( जोधपुर ), जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, बालोतरा ( बाड़मेर ), सांचोर ( जालोर ) खैरथल ( अलवर ) अनूपगढ़ ( श्रीगंगानगर ), गंगापुर सिटी ( सवाई माधोपुर ) नीमकाथाना ( सीकर ), डीग ( भरतपुर ), दूदू ( जयपुर ), जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, कोटपुतली ( जयपुर ), केकड़ी, ( अजमेर ), ब्यावर ( अजमेर ), डीडवाना-कुचामन ( नागौर ), सलूंबर ( उदयपुर ), शाहपुरा ( भीलवाड़ा ) है.


ये 19 जिलों की लिस्ट है. लेकिन इसमें खास ध्यान देने वाली बात ये है कि जयपुर और जोधपुर नाम से अब कोई जिले नहीं है. क्योंकि जोधपुर को पूर्व और पश्चिम में बांट दिया है. जयपुर को भी दो भागों में बांटकर नया नाम जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण रखा है. इस तरह 33 जिलों में से अगर जयपुर और जोधपुर को हटा दिया जाए तो 31 जिले बचते है. पुराने 31 जिले और 19 नए जिले मिलकर कुल 50 जिले होते है.


ये भी पढ़ें- नए जिलों की घोषणा का बाद कैसा होगा राजस्थान का नक्शा


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 जिलों के अलावा 3 नए संभाग भी बनाए है. शेखावाटी से सीकर को संभाग बनाया है. मारवाड़ से पाली को संभाग बनाया है. दक्षिण राजस्थान के आदिवासी बेल्ट से बांसवाड़ा को नया संभाग बनाया है.


नए जिलों की घोषणा से रघु शर्मा, मदन प्रजापत, संतोष बावरी, गोविंद सिंह डोटसरा, विश्वेंद्र सिंह समेत सभी नेताओं ने सीएम अशोक गहलोत का आभार जताया. राजस्थान में नए जिलों की घोषणा के बाद अब कुल 50 जिले और 10 संभाग हो गए है.