CM गहलोत ने की श्रीकृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा, अहीर रेजिमेंट के लिए केंद्र को लिखेंगे पत्र
Jaipur News: यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम आवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. इस दौरान उनकी मांग पर CM Gehlot ने राजस्थान में श्रीकृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा की. बताया जा रहा है कि सीएम अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए केन्द्र सरकार को पत्र भी लिखेंगे.
Jaipur: रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल की मांग पर सीएम गहलोत ने श्रीकृष्ण बोर्ड के गठन की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने साथ ही सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग का समर्थन करते हुए इसके लिए केन्द्र सरकार को पत्र लिखने की भी घोषणा की.
सरकार गरीब और पिछड़ों के लिए समर्पित- सीएम
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार गरीब और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित है. प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी सहित सभी क्षेत्रों में जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण मानव संसाधन विकसित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अनुप्रति कोचिंग योजना के माध्यम से 30 हजार बच्चों की निःशुल्क पढ़ाई, राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के तहत 500 बच्चों की विदेश में निःशुल्क पढ़ाई, 303 नए कॉलेज, विद्यालय में 500 छात्राओं के नामांकन पर कॉलेज खोलने जैसे निर्णयों से शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान अग्रणी बनकर उभरा है.
स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान पहला राज्य
सीएम गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज आमजन को दिया जा रहा है. कानून बनाकर स्वास्थ्य का अधिकार देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि महंगाई राहत शिविरों के द्वारा 10 कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर आमजन को महंगाई से राहत दी जा रही है. अब तक 1.7 करोड़ से अधिक परिवार महंगाई राहत शिविरों से जुड़ चुके हैं तथा 7 करोड़ गारन्टी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं.
छात्रावास के लिए दी निःशुल्क जमीन -करण सिंह यादव
पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास के लिए निःशुल्क जमीन आवंटित की गई. आज इन छात्रावासों में विद्यार्थी अध्ययन कर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर रहे हैं. इस अवसर पर विधायक संदीप यादव, बलजीत यादव, यादव जनजाग्रति से भारत यादव, मंजू यादव, हरसहाय यादव, महेन्द्र यादव, ललित यादव सहित बड़ी संख्या में प्रतिनिधिमंडल के सदस्य उपस्थित थे.
Reporter- Asheesh Maheshwari
यह भी पढ़ें...
घोड़े को जबरदस्ती पिलाई चरस, उत्तराखंड पुलिस भी वीडियो देखकर रह गई दंग