Jaipur News: राज्यसभा के आज नामांकन, जयपुर पहुंचे राहुल गांधी और सोनिया गांधी
Jaipur News : कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) राज्यसभा के लिए आज जयपुर में अपना नामांकन भर सकती हैं.
Jaipur : कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) बुधवार (14 फरवरी 2024) को राज्यसभा के लिए अपना नामांकन भरने जा रही हैं. हालांकि, उन्होंने राजस्थान विधानसभा से अभी तक फॉर्म नहीं लिया है. लेकिन विधानसभा से नॉमिनेशन फॉर्म लेने की कोई बाध्यता नहीं है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली से ही नॉमिनेशन फॉर्म पूरा तैयार करके लाया जाएगा. इसके लिए जयपुर में विधायक फॉर्म पर दस्तखत करेंगे. सोनिया गांधी और राहुल गांधी जयपुर पहुंच गए हैं. 2 चार्टर विमान में गांधी परिवार जयपुर पहुंचा है. आज सोनिया गांधी राज्यसभा सीट के लिए नामांकन करेंगी.
बताया जा रहा है, कि सोनिया गांधी का तीन सेट में नामांकन फॉर्म दाखिल किया जाएगा. फॉर्म पर तीस विधायकों के दस्तखत होंगे. गांधी जयपुर में सुबह 11 बजे फॉर्म दाखिल करेंगी. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) भी मौजूद रहेंगे. सोनिया गांधी के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर उनकी अगवानी कांग्रेस के बड़े नेता करेंगे. इस दौरान पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), गोविन्द डोटासरा (Govind Dotasara) और टीकाराम जूली भी रहेंगे मौजूद. बताया जा रहा है, कि इस मौके पर पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी छत्तीसगढ़ से जयपुर आएंगे.
छत्तीसगढ़ में चल रही है कांग्रेस की न्याय यात्रा
बता दें, कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की न्याय यात्रा चल रही है, लेकिन सोनिया गांधी के नॉमिनेशन फॉर्म पर विधायकों के दस्तखत होंगे, जिसके लिए विधायकों को बुलाया गया है. जानकारी के अनुसार, गांधी अपने नॉमिनेशन फॉर्म के तीन सेट दाखिल करेंगी. हर सेट सेट पर 10 विधायकों के हस्ताक्षर होंगे, जिसके लिए कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को जयपुर बलाया है.
चार्टर विमान में गांधी परिवार आएगा जयपुर
बताया जा रहा है, कि पूरा गांधी परिवार 14 फरवरी को चार्टर विमान में जयपुर पहुंचेगा. दिल्ली से सुबह 8 बजे सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक विमान से जयपुर आएंगे. वहीं, प्रियंका गांधी दूसरे विमान से जयपुर आएंगी. दिल्ली से प्रियंका गांधी सुबह 8 बजे जयपुर पहुंचेंगी. जानकारी के अनुसार, नामांकन के बाद दोपहर 12:30 बजे प्रियंका गांधी कोलकाता जाएंगी, जबकि राहुल गांधी और सोनिया गांधी दिल्ली के लिए रवाना होंगे.