Jodhpur: भाजपा की केन्द्र सरकार के जल शक्ति मंत्री व जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत आज फलोदी प्रवास पर रहे जहा उन्होने जन संवाद के साथ ही पत्रकारों से वार्ता कर केन्द्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर प्रदेश मे होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने का विश्वास जताया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने दिए निर्देश


जानकारी के अनुसार केन्द्र की मोदी सरकार के जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत आज फलोदी पहुंचे जहां उन्होने पीडब्ल्यूडी डाक बंगला मे जन संवाद कार्यक्रम के तहत जन साधारण की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागिय अधिकारियों को उसके समाधान को लेकर निर्देशित किया. 


बिना सर-पैर की बात कर रहे CM गहलोत-शेखावत


इसके बाद मंत्री शेखावत ने पत्रकारों से वार्ता करते हूए एक सवाल के जवाब मे कहा कि जिस तरह पूर्व से सूर्योदय होना तय होता है ऐसे ही प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनना तय है. वही प्रदेश मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा संजीवनी को लेकर लगाए आरोपों को लेकर पूछे एक सवाल के जवाब मे शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री बिना सर पैर और तथ्यों के आधार पर आरोप लगाने मे माहिर है. जबकि वास्तविकता इससे कोसों दूर है जो जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं पार्टी कलह की चक्की मे पीस रहे है उनको पहले अपनी पार्टी की डूबती नैया के लिए चिंतित होना चाहिए शेखावत के नाम पर झूठे आरोपो के साथ जनता मे जाने से अब सत्ता मे आने की परिकल्पना करना भी बेकार है. 


इसके बाद  शेखावत ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता कर आगामी तैयारियों के लिए कमर कसकर जन जन तक पहुचने को लेकर जोश दिलाया. इस दौरान विधायक पब्बाराम विश्नोई,जोधपुर देहात जिला उत्तर के अध्यक्ष मनोहर पालिवाल,मंडल अध्यक्ष शिवकुमार व्यास सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारियों सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.


इसे भी पढ़ें...


दो बच्चों की मां का तीन बच्चों के पिता से चल रहा था अफेयर, महिला के पति ने दोनों की जबरन करवाई शादी