किरोड़ी लाल मीणा बोले- लालसोट, सिकराय ओर महवा विधायक खुद बने बैठें है मुख्यमंत्री
Kirodi Lal Meena : करप्शन को लेकर किरोड़ी ने फिर बोला बड़ा हमला, कहा राजस्थान में करप्शन चरम पर, लालसोट,सिकराय ओर महवा विधायक बने हुए है मुख्यमंत्री, और जमकर मचा रहे है लूट
Kirodi Lal Meena : सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर भ्रष्टाचार को लेकर राजस्थान सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा सरकार से जुड़े विधायक मुख्यमंत्री बने हुए हैं और जमकर लूट मचा रहे हैं किरोड़ी ने कहा दौसा जिले में भी लालसोट , महवा और सिकराय के विधायक खुलेआम लूट रहे हैं दौसा जिले में भी जल जीवन मिशन में भारी घोटाला हुआ है हाल ही में उसका खुलासा महवा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा ने किया था जिसमें विधायक ओपी हुडला पर अधिकारियों के साथ मिलकर भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है लेकिन सरकार है कि मामले की जांच नहीं करवा रही.
वहीं सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा मैंने पूर्व में भ्रष्टाचार को लेकर खान घोटाला जल जीवन मिशन घोटाला तथ्यों के साथ उजागर किया जिसमें हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है हमें इआरसीपी के लिए महज 37000 करोड रुपए चाहिए राजस्थान सरकार अगर इन घोटालों का पैसा इआरसीपी के लिए दे तो पूर्वी राजस्थान की जनता को पीने का और सिंचाई का पानी मिल सकता है.
किरोड़ी ने कहा जल जीवन मिशन के घोटाले को लेकर मैं एफ आई आर दर्ज करवाने गया था लेकिन मेरे जैसे व्यक्ति की एफ आई आर दर्ज नहीं की गई अब मैं सोच रहा हूं f.i.r. के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा हूं ताकि मेरा मुकदमा दर्ज हो.
वहीं सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा मुख्यमंत्री ने प्रदेश में 19 नए जिले बना दिए ओर कुछ जिले और बनाने की तैयारी चल रही है एक जिले को स्थापित करने के लिए 2000 करोड रुपए की जरूरत होती है ओर माना 25 जिले हो गए तो उनके लिये पचास हजार करोड़ रुपये की जरूरत होगी ऐसे में यह पैसा कहा से आएगा मैं सीएम से कहना चाहता हूं 66 हजार करोड़ रुपए का घोटाला खान में हुआ ₹20000 करोड़ का घोटाला जल जीवन मिशन में हुआ 5000 करोड़ का डिओआईटी में हुआ किरोड़ी ने कहा आप बेवजह के प्रधानमंत्री पर झूठे आरोप लगाते हो आप के यहां जो करप्शन हुआ है उसमें से 37000 करोड रुपए ईआरसीपी में लगा दो.
वही किरोड़ी ने कहा सरकार विधायकों की मनमर्जी से जिले बना रही है और जनता परेशान हो रही है अब उन जिलों की पूर्ति के लिए गांव को इधर-उधर जोड़ा जा रहा है जिसके चलते लोगों में भारी आक्रोश है करौली जिले की टोडाभीम तहसील के 25 गांवों को गंगापुर सिटी में जोड़ने की तैयारी की जा रही है जिसके चलते लोगों में आक्रोश व्याप्त है लोगों की मांग पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के गांव मुंडिया में आने वाली 18 जुलाई को एक बड़ी सभा का आयोजन करूंगा जहां से हजारों लोगों के साथ कुच करूंगा. सरकार जिला बनाने के लिए सिर्फ यह देख रही है कि वह कैसे चुनाव जीतेंगे चाहे जनता कितनी ही परेशान रहे किरोड़ी ने कहा मेरा यह आंदोलन भ्रष्टाचार और भेदभाव के खिलाफ होगा साथ ही बिगड़ती कानून व्यवस्था भी एक बड़ा मुद्दा होगा.
वहीं सरकार के लखपति बनो कांटेस्ट को लेकर भी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा सवाल करते हुए कहा सरकार सीधा मतदाताओं की खरीद-फरोख्त का काम कर रही है उन्हें लोभ दे रही है लालच दे रही है रेवड़ियां बांट रही है इसके लिए मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि यह यह तत्काल बंद होना चाहिए अन्यथा इसके लिए भी मैं आंदोलन करूंगा.
OMG: दुल्हन ने दूल्हे की मांग में भरा सिंदूर, परिवारवालों ने धूमधाम से किया 'कुंवरदान'
ड्रामेबाज निकला जहरीला सांप, करता है मरने की जबरदस्त एक्टिंग, Video देख खूब हंस रहे लोग