Rajasthan Election: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा परिसर में आखिरी सामूहिक फोटोशूट किया गया जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और लोग और विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी सेम टी तमाम विधायक मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल विधानसभा के आखिरी सत्र में एक सामूहिक फोटोशूट किया जाता है इससे पहले भी फरवरी में एक फोटोशूट हो चुका है जिसमें तत्कालीन उदयपुर विधायक और मौजूदा असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भी मौजूद थे अब एक बार फिर विधानसभा के मुख्य द्वार के सामने एक फोटोशूट किया गया इस फोटोशूट में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शामिल नहीं हुए.



हालांकि इनके अलावा लगभग सभी विधायक मौजूद रहे इस फोटोशूट के बाद एक तस्वीर विधानसभा के अंदर से भी निकाल कर सामने आई इस तस्वीर को लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है और इसे राजस्थान की सियासत की खूबसूरती से भी जोड़ा जा रहा है दरअसल इस तस्वीर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे साथ दिखाई दे रहे हैं जहां मुख्यमंत्री गहलोत के बगल में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ मौजूद हैं तो वहीं वसुंधरा राजे के बगल में सीपी जोशी बैठे हैं.


ये भी पढ़ें


रहस्य: इस जगह पर हुई थी भगवान गणेशजी की उत्पत्ति,आज भी हैं भगवान शिव की आंखों के निशान मौजूद!


छात्रा ने दोस्त को मैसेज किया- मैंने जहर खा लिया, उसने मुझे छोड़ दिया, अब जीकर क्या करूंगी? गुडबाय दोस्त