नागौर में जमकर जूतमपैजार! पर्यवेक्षक के सामने ही भिड़ गए हरेंद्र मिर्धा और हबीबुर्रहमान के समर्थक
Nagaur Politics news : आज कांग्रेस पर्यवेक्षक अमित सिहाग हैं नागौर दौरे पर, पर्यवेक्षक के सामने हुई नारेबाजी, टिकट दावेदारों के समर्थकों ने की नारेबाजी, टिकट देने का किया गया विरोध भी,नागौर के कांग्रेस कार्यालय मॆं हुई नारेबाजी, हरेंद्र मिर्धा व हबीबुर्रहमान गुट के समर्थकों में नारेबाजी,
Nagaur Politics news : नागौर जिले की 10 विधानसभाओं का फिडबैक लेने आए पर्यवेक्षक अमित सिहाग के सामने कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी सामने आ गई. हालत यह हुई कि पर्यवेक्षक फिडबैक बीच में छोड़कर खींवसर चले गये और वापस आकर मीडिया से बात की और बाकि लोगों से मिले.
दरअसल पर्यवेक्षक अमित सिहाग आज फिडबैक लेने पहुंचे तो प्रत्याशी चयन पैनल की मीटिंग में हंगामा हो गया. ऐसे में हरियाणा से आए पर्यवेक्षक अमित सिहाग बीच में ही मीटिंग छोड़ खींवसर के लिए निकल गए. उन्होंने कहा कि शोर-शराबे के बीच ना तो किसी को सुन पाएंगे ना ही किसी को कुछ बता पाउंगा. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि अब पहले खींवसर जाउंगा फिर दोपहर तीन बजे सर्किट हाउस में एक-एक से मिलूंगा.
ये हंगामा तब शुरु हुआ जब पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान के विरोध में कुछ लोग ज्ञापन देने के लिए अमित सिहाग के कमरे में दाखिल होने लगे, तो पूर्व विधायक के लोग और अन्य कार्यकर्ता उन्हें कमरे में घुसने से रोकने लगे, 20 मिनट चले इस घटनाक्रम में आखिरकार पर्यवेक्षक अमित सिहाग को कमरे से बाहर ही आना पड़ा. मीटिंग बीच में ही शुरु होने से पहले ही बंद हो गई, वे एक भी दावेदार से नहीं मिल सके. फिर वे बोले कि अब तीन बजे मिलूंगा. लेकिन सभी शांति से मिले, नारेबाजी या शोर-शराबा करने से कुछ नहीं होगा, एक एक दावेदार के बारे में पार्टी के पास फीडबैक पहुंच चुका है. इसके बाद सिहाग खींवसर गये और खींवसर का फिडबैक लिया. इसके बाद नागौर विधानसभा का फिर से फिडबैक लेना शुरू किया और सबकी बात सुनी. पर्यवेक्षक ने मीडिया से बात की और कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह है और टिकट किसे देना यह आलाकमान तय करेंगा.
ये भी पढ़ें-
गहलोत सरकार के वो 7 फैसले जो सत्ता में दोबारा उन्हें लाकर बदल सकते हैं चुनावी समीकरण
विटामिन P से होगा कैंसर के सेल्स का विकास बंद, इन चीजों को करें डाइट में शामिल