गहलोत सरकार IAS अधिकारियों के लिए बना रही ऐसे आलीशान फ्लैट्स,देखें तस्वीरें

गहलोत सरकार ने 2022-23 के अपने बजट घोषणा के जरिए IAS अधिकारियों के लिए जयपुर में आलिशान फ्लैट्स बनवाएं जाएंगे. ये फ्लैट्स पिंक सिटी के गांधीनगर में 32 बहुमंजिला आवास बनेंगे. इसके लिए जुलाई 2022 में 44.25 करोड़ की राशि की स्वीकृति जारी की गई थी. इसके लिए सरकार की तरफ से 18 महीनों का समय दिया गया है.

अनामिका मिश्रा Aug 06, 2023, 11:13 AM IST
1/5

Ias flat ouside view

गहलोत सरकार  ने 2022-23 के अपने बजट घोषणा के जरिए   IAS अधिकारियों  के लिए जयपुर   में आलिशान फ्लैट्स  बनवाएं जाएंगे. ये फ्लैट्स  पिंक सिटी के गांधीनगर में  32 बहुमंजिला आवास  बनेंगे. इसके लिए जुलाई 2022 में 44.25 करोड़ की  राशि की स्वीकृति जारी की गई थी.  इसके लिए सरकार की तरफ से 18 महीनों का समय दिया गया है.

2/5

Area of flats

इस बहुमंजिला आवास परिसर का क्षेत्रफल लगभग 7000 वर्गमीटर है. इन आलिशान फ्लैट्स के बेसमेट में पार्किंग की सुविधा दी जाएंगी. इसके साथ ही इसके ग्राउंड फ्लोर को अन्य लग्जरी सुविधाओं के साथ सुज्जित किया जाएगा.

3/5

3500 sq ft

फ्लैट के पहले फ्लोर से लेकर आठवें तक पर 4 फ्लैट होंगे. हर फ्लैट का क्षेत्रफल 3500 सक्वायर फुट का होगा.

4/5

facilities

हर फ्लैट में चार बेड रूम, ड्राइंग रूम, कार्यालय कक्ष एवं रिटेनर के लिए कमरा रखा जाएगा.

5/5

Office Room To kids Zone

इसके अलावा अधिकारियों को पढने के लिए कॉमन एरिया में बैंक्वेट हॉल, पुस्तकालय, जिम, इनडोर खेल क्षेत्र, किड्स प्लेजोन, छोटे बच्चों के लिए कमरे का प्रावधान रखा गया है. इतना ही नहीं  इन फ्लैट्स की छत पर टेनिस कोर्ट भी बनाया जाएगा. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link