Rajasthan New Map: राजस्थान के 10 संभागों का नया नक्शा हुआ जारी, जानिए कौन- सा जिला किस संभाग में गया

Rajasthan New Map: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में बजट के दौरान प्रदेश में 19 नए जिलों और तीन नए संभाग बनाने का एलान किया था. वहीं अब इन नए जिलों और संभागों को गहलोत कैबिनेट ने मुहर लगा दी है. राजस्थान में तीन नए संभाग बनाए गए हैं, जिनमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं.

अनामिका मिश्रा Aug 04, 2023, 20:42 PM IST
1/5

new Division

शुक्रवार को नए जिलों के गठन के साथ ही सीएम ने नए 3 विभागों पर भी मुहर लगा दी है. जिसके साथ राजस्थान के 10 संभाग हो गए है.

2/5

new Division

शुक्रवार को नए जिलों के गठन के साथ ही सीएम ने नए 3 विभागों पर भी मुहर लगा दी है. जिसके साथ राजस्थान के 10 संभाग हो गए है, 3 नए संभागों के नाम - पाली, सीकर, बांसवांडा. इनमें शामिल जिलों के लिए देखे इस तस्वीर को.

3/5

 नए जिलों के गठन के साथ ही सीएम ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में पहले से गठित संभागों को दुबारा से गठित किया . जिसमें कुच नए जिलों को रखा गया. जानकारी के लिए इस तस्वीर से बेहतर तरीके से समझे. पहली तस्वीर में जयपुर और बीकानेर संभाग की जानकारी दी है. इसके साथ ही नए संभाग सीकर के बारें में भी बताया गया है. 

 

4/5

नए जिलों के गठन के साथ ही सीएम ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में पहले से गठित संभागों को दुबारा गठित किया .  जानकारी के लिए इस तस्वीर से बेहतर तरीके से समझे. इस तस्वीर में अजमेर , भरतपुर और कोटा संभाग की जानकारी दी गई  है. 

 

5/5

jodhpur and Udaipur division details

नए संभागो के गठन को सीएम ने शुक्रवार को कैबिनेट बैठक में   मुहर लगा दी है. इसके साथ ही पहले से गठित संभागों को दुबारा गठित किया . जानकारी के लिए इस तस्वीर से बेहतर तरीके से समझे. इस तस्वीर में जोधपुर  और उदयपुर संभाग की जानकारी दी गई  है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link