PM Modi Ajmer : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान के एक दिन के दौरे आएंगे. पीएम मोदी करीब साढ़े तीन घंटे तक मरूधरा पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री पहले पुष्कर में ब्रह्माजी की पूजा अर्चना करेंगे और फिर कायड अजमेर में सभा को सम्बोधित करेंगे. सभा में पीएम मोदी बीजेपी के महाजनसम्पर्क अभियान की लॉन्चिंग करेंगे. इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में प्राण फूंकेंगे. इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी की सभा को लेकर लगभग सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.    


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हैं. इस लिहाल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अजमेर दौरा काफी अहम है. पीएम मोदी अजमेर एक बडी जनसभा को सम्बोधित करेंगे. विधानसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी की यह सभा खासी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इसके जरिए प्रदेश में चुनावी हलचल बढ़ेगी. सभा में दो लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का दावा किया जा  रहा है, इसके लिए बीजेपी नेताओं, जनप्रतिनिधियों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. सभी को भीड़ जुटाने के लिए अलग अलग टारगेट दिए गए हैं. सभा को सफल बनाने के लिए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित अन्य नेता कई दिनों से अजमेर में डेरा डाले हुए हैं. सभा की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ विभिन्न वर्गों, समुदाय तथा समाज के लोगों से सभा में आने के लिए सघन जनसम्पर्क कर सभा में आने का न्यौता दिया.  


सभा से आठ लोकसभा 40 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश 


पीएम मोदी की सभा में भीड़ जुटाने के लिए अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, सवाई माधोपुर,  नागौर के साथ जयपुर के बॉर्डर के जिलों पर पूरा दारोमदार सौंपा गया है. प्रत्येक जिले से इस जनसभा में लोगों को लाने की जिम्मेदारी तय की गई है. पीएम की इस सभा से आठ लोकसभा सीटों और 40 विधानसभा सीटों से लोगों और कार्यकर्ताओं को बुलाया जा रहा है.   बताया जा रहा है कि प्रदेश संगठन की ओर से इसके लिए हर जिला कार्यकारिणी को 15 हजार कार्यकर्ताओं को जनसभा तक लाने का टारगेट दिया गया है.   खास तौर से अजमेर जिले में सभी ब्लॉक और तहसील स्तर के नेताओं को अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए जिम्मेदारी दी गई है. विधानसभा चुनाव 2023 से पहले पीएम मोदी की इस सभा में समर्थकों की भारी भीड़ के जरिए राजनीतिक संदेश भी देने की कोशिश की जा रही है. पीएम मोदी अपनी इस जनसभा के जरिए  40 सीटों को साधने की कोशिश की जा रही है.  


महा जनसम्पर्क अभियान का आगाज


केंद्र में मोदी सरकार को 9 साल पूरे हो गए हैं. इन सालों में मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर घर तक पहुंचाने के लिए बीजेपी की ओर से महाजनसम्पर्क अभियान शुरू किया गया है. करीब एक महीने तक चलने वाले इस महा अभियान में बीजेपी कार्यकर्ता घर घर पहुंचेंगे और लोगों को मोदी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी देंगे. इसमें पीएम मोदी की जनधन योजना, राम मंदिर निर्माण, धारा 370, स्वच्छता अभियान, उज्जवला गैस सहित तमाम उपलब्धियों व योजनाओं को एक पत्रक के जरिए लोगों तक पहुंचाएंगे. पीएम मोदी अजमेर की सभा में इस महा जनसम्पर्क अभियान की लांचिंग करेंगे.  


ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम


कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 2 दिल्ली से विशेष विमान के जरिए उड़ान भरेंगे , करीब 3 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे . इसके बाद यहां से सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्कर के लिए उड़ान भरेंगे और  3:30 बजे पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. माना जा रहा है कि करीब एक से सवा घंटा पीएम मोदी ब्रह्मा मंदिर में रुकने वाले हैं. इसके बाद 4:45 पर पुष्कर से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होकर 5 अजमेर कायड़ विश्राम स्थली पहुंचेंगे, जहां पर पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे. सभा स्थल पर पीएम मोदी का करीब 1 घंटे रुकने का कार्यक्रम है , इसके बाद 6 बजे बजे सभा स्थल से रवाना होकर किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 6:30 बजे विशेष विमान के जरिए दिल्ली के लिए लौटना प्रस्तावित है.


यह भी पढ़ेंः 


बारां में पत्नी ने प्रेमी को बुलाया घर, फिर कर दी अपने पति की हत्या


शाहपुरा में ससुरालवाले बहू से रोज करते थे ये गंदी डिमांड, नहीं पूरी होने पर कर दी हत्या!