Vasundhara Raje :राजस्थान विधान सभा चुनाव (Rajasthan Election 2023) के लिए बीजेपी (BJP) की तरफ से जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 41 सीटों के लिए नामों की घोषणा के बाद से वसुंधरा राजे के वफादार विरोध जता रहे हैं. लेकिन वसुंधरा राजे शांत है. टिकट किसे मिलनी है और किसे नहीं ये अबकी बार पूरी तरह से केंद्रीय नेतृत्व तय कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कुछ सीटों पर जरूर प्रदेश के शीर्ष नेताओं की पसंद का ख्याल रखा जाएगा. वैसे पिछली बार के आंकड़ों को देंखे तो बीजेपी की जारी इस पहली लिस्ट में ज्यादातर वो सीटें हैं. जो बीजेपी हारी थी. हालांकि जयपुर की विद्याधर नगर सीट जो नरपत सिंह शेखावत की थी, सिर्फ ये ही एक सीट थी,जो बीजेपी के हाथ लगी थी.


लेकिन यहां से भी भैरों सिंह शेखावत के दामाद और बीजेपी का बड़ा नाम नरपत सिंह राजवी का टिकट काटकर दीया कुमारी को देना, ये दिखाता है कि केंद्रीय नेतृत्व टिकट बंटवारे में किसी दूसरी ही रणनीति पर काम कर रहा है. फिलहाल वसुंधरा राजे किस सीट से चुनाव लड़ेगी ये भी अभी तय होना बाकी है. 


इंतजार बीजेपी की दूसरी लिस्ट के आने का किया जा रहा है. वहीं इस बीच खबर ये भी है कि बीकानेर और जोधपुर संभाग के बड़े नाम और केंद्र सरकार में मंत्री और राजस्थान से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत, कैलाश चौधरी और अर्जुन मेघवाल को भी मैदान में उतारा जाएं.


बीजेपी की दूसरी लिस्ट में नामों को लेकर सस्पेंस बना है. इधर कुछ दिन पहले ही यूनुस खान और अशोक परनामी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की थी. संभवता टिकटों के वितरण को लेकर बात हुई हो. लेकिन इस बार प्रदेश के नेताओं की बात को केंद्रीय नेतृत्व कितना तवज्जो देगा ये देखने वाली बात होगी और शायद ये ही वजह है कि वसुंधरा राजे खामोश हैं क्योंकि बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्द आने वाली है जिसमें संभवता 70 सीटों पर पार्टी की तस्वीर साफ होगी.