Rajasthan Budget 2024: भजनलाल सरकार गुरूवार 8 फरवरी को अपना बजट पेश करने जा रही है.  विधानसभा की कार्रवाई गुरुवार 8 फरवरी को फिर से शुरू हो रही है. 8 फरवरी को भजनलाल सरकार का पहला अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री के रूप में दिया कुमारी भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश करेंगी. राजस्थान के 22 साल बाद ऐसा अवसर आया है जब मुख्यमंत्री के अलावा कोई दूसरा मंत्री बजट पेश करेगा. आने वाले दिनों लोकसभा चुनाव है. ऐसे में यह तय है कि बजट लोक लुभावना होगा. बजट में दिया कुमारी अलग अलग वर्ग के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती हैं. आइये जानते हैं आखिर क्या है इस बार वित्त मंत्री के पिटारे में....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट से पहले भजनलाल सरकार की राहत


-सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 1150 प्रतिमाह की
-150 रु प्रतिमाह पेंशन बढ़ाई राज्य सरकार ने
-पीएम सम्मान निधि योजना में 2000 रु राशि बढ़ाई
-6000 से बढ़ाकर 8000 रु की सम्मान निधि की राशि
- रोडवेज प्रशासन 1000 नई बसें  इस  बजट में पूरी हो सकती है. 
-इसकी के साथ सीनियर सिटीजन को  भी किराए में 50 फीसदी रियायत मिल सकती है.
 -वही अयोध्या के लिए रामभक्तों रोडवेज बसों में रियायती दर पर यात्रा प्रस्ताव का रोडवेज में वेतनमान विसंगतियों को दूर करने के लिए उम्मीद है.
-कर्मचारियों को वेतन-पेंशन समय पर देने की घोषणा की उम्मीद.
-रोडवेज को इलेक्ट्रिक बसों के लिए अनुदान दिया जाना संभव है.
-जेसीटीएसएल को इलेक्ट्रिक-सीएनजी बसों के लिए अनुदान संभव
-वहीं ई-रिक्शा के लिए नई नीति बनाए जाने की संभावना 
-बसों के टैक्स स्लैब में बदलाव, टैक्स प्रक्रिया का सरलीकरण होगा
-अन्य वाहनों के भी टैक्स स्ट्रक्चर में आमूलचूल बदलाव की संभावना 
-परिवहन अधिकारियों के लिए नई गाड़ियों की खरीद संभव
-सरकारी क्षेत्र में फिटनेस सेंटर बढ़ाने के लिए भी है उम्मीद 
-इलेक्ट्रिक वाहनों की सब्सिडी रुकी हुई, इसे दिए जाने की उम्मीद


सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में सरकार बढ़ोतरी कर सकती है. 
 सरकार इसे1000 से बढ़ाकर 1150 प्रतिमाह मिलेगी  कर सकती है.