Rajasthan: सांचौर में देवजी पटेल का विरोध, फोड़े गाड़ी के शीशे, दिखाए काले झंडे
सांचौर से भाजपा की और से सांसद देवजी एम पटेल को उम्मीदवार घोषित करने के बाद विरोध का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने देवजी पटेल के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए और तख्तियां लहराते हुए विरोध किया और देवजी पटेल का प्रवेश प्रवेश वर्जित है का पोस्टर लिए हुए नारेबाजी की गई जैसे
Rajasthan Election 2023: सांचौर से भाजपा की और से सांसद देवजी एम पटेल को उम्मीदवार घोषित करने के बाद विरोध का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने देवजी पटेल के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए और तख्तियां लहराते हुए विरोध किया और देवजी पटेल का प्रवेश प्रवेश वर्जित है का पोस्टर लिए हुए नारेबाजी की गई जैसे ही लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे प्रत्याशी देवजी एम पटेल की गाड़ी आगे निकलती है जिसके बाद पिछे से भीड़ ने हमाला करते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी गाड़ीयों में तोड़फोड़ की जिसमें सांसद की फोर्चुनर कार, एक स्कार्पियो व एक अन्य कार में शीशे टूटे है.
हालांकि हमले के दौरान किसी को कोई चोट नहीं आई है सांसद के निजी सचिव गणपत चौधरी ने सांचौर पुलिस थाने में हमलावरों की पहचान करते हुए कुल 9 नामजद लोगों शंकर, नरेंद्र चौधरी, टीकमाराम चौधरी, नरेश चौधरी, रवी चौधरी, हरचंदराम चौधरी, नानजीराम पांचला, मंगलाराम पथमेड़ा, नारायण सोनी सहित अन्य 40-50 अन्य लोगों पर मामला दर्ज करवाया रिपोर्ट में प्रचार के लिए जा रहे काफिले को रूकवाकर प्रचार प्रसार नहीं करने देने जानलेवा हमला करने, गाड़ीयों में तोड़फोड़ करने सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं पुलिस ने धारा 143 341 336 427 188 के मामला दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रबल दावेदार दानाराम और जीवाराम की टिकट काटने का विरोध
सांचौर से भाजपा ने प्रबल दावेदार दानाराम चौधरी और जीवाराम चौधरी के बीच गुदबाजी के कारण दोनों की टिकट काटकर जालौर सिरोही से सांसद देवजी एम पटेल को दे दी जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है लगातार विरोध किया जा रहा है और पार्टी से उम्मीदवार चयन पर पुनः विचार करने का दबाव बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः
उदयपुर-सलूम्बर-मालवी-गोगुन्दा में क्या है कांग्रेस का काउंटर प्लान! दिग्गजों पर लगेगा दांव?
'अशोक गहलोत की सरदारपुरा सीट पर भी जीतेगी BJP', पार्टी के बड़े नेता के इस दावे की क्या है वजह