Jaipur News : राजस्थान में पेपर लीक मामले में ED की एंट्री के बाद से सियासत तेज हो गई है. आज किरोड़ीलाल मीणा फिर से ईडी दफ्तर पहुंचे और वित्तीय गड़बड़ी के मामले में शिकायत दर्ज कराई. परिवादी जितेंद्र सिंह मकराना के साथ मीणा यहां पहुंचे और IT सेक्टर में हजारों करोड़ के घोटाले की शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत में राजस्थान सरकार के मंत्रियों और आला अफसरों की मिलीभगत का दावा भी किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवादी जितेंद्र सिंह मकराना की ओर से दर्ज शिकायत में कुछ प्रमुख घोटालों का जिक्र भी किया है.


  1. WIFI Access Point घोटाला

  2. Man Power घोटाला

  3. Social Media घोटाला

  4. वीडियो वॉल प्रोजेक्ट में घोटाला

  5. POS मशीन घोटाला

  6. भामाशाह डिजिटल पैमेंट किट घोटाला

  7. GPS Device में घोटाला

  8. OFC Cable घोटाला

  9. पैमेंट किट घोटाला









खबर को प्वाइंट में समझिए


  • IT को करीब 5,000 करोड़ के घोटालों को लेकर शिकायत दी है. 

  • ईडी ज्वाइंट डायरेक्टर को दी है शिकायत. 

  • ईडी को कुल चार FIR दी गई है

  • एक पेन ड्राइव में दिए है दस्तावेज 

  • आईटी विभाग के करीब 5 से 6 अधिकारी, गृहमंत्री है इसमें शामिल.

  • दो फाइलों पर ACB ने मांगी थी जांच की अनुमति लेकिन गृहमंत्री ने नहीं दी परमिशन

  • परिवादी जितेंद्र मकराना को साथ लेकर पहुंचे थे किरोड़ीलाल मीणा ईडी दफ्तर.

  • DOIT में भ्रष्टाचार को लेकर दी शिकायत

  • किरोड़ी लाल मीणा ने 5 हजार करोड़ के भ्रष्टाचार का लगाया है आरोप


अपडेट जारी है....