Parsadi Lal Meena : दौसा के लालसोट से विधायक और राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री के पद पर आसीन परसादी लाल मीणा का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यह बयान लोगों की जमकर सुर्खियां बटोर रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के बयान में वंशवाद की राजनीति पर तीखा प्रहार करते दिखाई दे रहे है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वायरल वीडियो में मंत्री परसादी लाल मीणा यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि राजनीति में जो भी बेटों को आगे करता है, उनकी राजनीति डूबती है. साथ ही परसादी लाल मीणा यह भी कह रहे हैं कि मैं जब तक राजनीति में हूं तो खुद राजनीति करूंगा और जिस दिन राजनीति में नहीं रहूंगा तो मेरे बाद कोई भी आए. मुझे कोई मतलब नहीं. चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का यह बयान उन नेताओं को बड़ी नसीहत है जो वंशवाद की राजनीति करते हैं और एक के बाद एक अपने परिवार को राजनीति में उतारते हैं.


चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा खुद लालसोट से छह बार विधायक रह चुके हैं. अब देखना यह होगा कि चिकित्सा मंत्री का यह बयान राजनीतिक दलों और उन नेताओं पर कितना असर करता है, जो वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. बहरहाल वंशवाद की राजनीति करने वाले उन नेताओं की चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के इस वायरस बयान पर क्या प्रतिक्रिया रहेगी यह तो वहीं जाने लेकिन फिलहाल मंत्री परसादी लाल मीणा का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है ओर लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.


यह भी पढ़ें-


Good News: जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ेगी हवाई सेवा! विंटर शेड्यूल में 30 शहराें के लिए फ्लाइट संभव


Rajasthan Weather : सिंतबर में फिर सक्रिय होगा मॉनसून, एक हफ्ते बाद इन जिलों में बारिश