Rajasthan Politics: राजस्थान (Rajasthan) में नए राजनीतिक गठजोड़ (Political Alliance) के इंडिकेशन मिलने लगे हैं. दरअसल, भाजपा (BJP)के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के जयपुर (Jaipur) में जारी धरने पर यकायक कांग्रेस (Congress) के विधायक हरीश मीणा (Harish Meena) पहुंच गए. हरीश मीणा लंबे वक्त से अपनी ही पार्टी से खफा चल रहे हैं. और कई बार सरकार की खिलाफत के बयान भी दे चुके हैं. बता दें कि हरीश मीणा (Harish Meena) दौसा (Dausa) से बीजेपी से लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. इसमें अचंभे वाली बात ये उस चुनाव में हरीश मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) को शिकस्त दी थी.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्यों हो रहा सचिन पायलट (Sachin Pilot) का जिक्र


पिछले दिनों जब किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) ने विधानसभा (Assembly) का घेराव करने के लिए दौसा से एकत यात्रा (Yatra) निकाली थी, लेकिन उनकी यात्रा को घाट की गुणी के पास रोक दिया गया था. जिसके बाद वहीं पर बैठकर लंबे वक्त तक किरोड़ी लाल मीणा ने धरना दिया था. उस दौरान रोजगार (employment) और पेपर लीक (paper leak) के मुद्दे को लेकर वहां पर हरीश मीणा (Harish Meena) भी पहुंचे थे. उस वक्त का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था, जिसमें किरोड़ी लाल मीणा ने हरीश मीणा का हाथ पकड़ते हुए कहा था- 'आप आ गए हैं, ठीक है. अब सचिन पायलट (Sachin Pilot) आ जाते तो हम तीनों मिलके चलते और बात करते.' जानकार अब उसी पुराने वीडियो और मौजूदा घटनाक्रम को जोड़कर देख रहे हैं.




इसलिए जयपुर में धरना दे रहे हैं किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena Protest Jaipur)


वैध पट्टा होने के बाद भी नगर निगम (Municipal council) द्वारा मकान नहीं बनाए दिए जाने से परेशान रामप्रसाद मीणा (Ramprasad Meena) नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए सांसद किरोड़ी लाल मीणा (MP Kirodi Lal Meena) धरने पर बैठे हैं. उन्होंने ट्वीट (Tweet) किया था, कि न्याय की लड़ाई के लिए धरनास्थल पर पहुंच गया हूं. लोक सेवा (public service) का झूठा दावा करने वाली अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Govt) के विरुद्ध परिवार को न्याय मिलने तक लड़ाई लड़ूंगा. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रामप्रसाद (Ramprasad) के परिवार को सरकारी सहायता दे. किरोड़ी लाल (Kirori Lal) इससे पहले पेपर लीक (paper leak) के मुद्दे पर सीबीआई जांच (CBI Investigation) की मांग को लेकर जनवरी में धरने पर बैठे थे. 


यह भी पढ़ेंः दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की IPL में टक्कर आज, चुनें अपनी ड्रीम-11