Rajendra Gudha Red Diary : राजस्थान में एक रहस्यमई लाल डायरी को लेकर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस से निष्कासित विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने एक लाल डायरी का जिक्र किया था जिसमें कई बड़े राज छुपे होने की बात कही गई थी. अब राजेंद्र गुड़ा के निष्कासन के बाद उसी लाल डायरी पर सियासत 'लाल' हो गई है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी इस लाल डायरी को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 2020 में कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ के घर से लाल डायरी मिलने का दावा किया और जमकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल पूछा है कि आपने राजेंद्र गुढ़ा को वहां भेज कर जबरन छीनकर लाल डायरी क्यों मंगवाई थी, राजस्थान की जनता की भलाई के लिए बनाई गई योजनाओं के पैसे से कौन-कौन से नेता और लोग उस पैसे का उपयोग कर रहे थे और अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति कर रहे थे. अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए उन पैसों का कहां-कहां उपयोग किया जा रहा था. उनसे प्रॉपर्टीज बनाई जा रही थी. गजेंद्र सिंह शेखावत राजेंद्र गुढ़ा ने दावा किया है कि उस लाल डायरी में 500 करोड़ का हिसाब किताब है.


 



गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि आरसीए के चुनाव के लिए किस-किस को पैसा दिया गया. इसका भी हिसाब-किताब उस लाल डायरी में था. उसके अलावा जो अलग-अलग माफिया सरकार के जरिए चल रहा है उसकी कमीशन की राशि का हिसाब-किताब भी उस लाल डायरी में था. गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि उस लाल डायरी का रहस्य राजस्थान की जनता जानना चाहती है और सरकार की बौखलाहट आज स्पष्ट होती है.


राजस्थान की जनता को भी समझ आ रहा है कि कांग्रेस और प्रदेश के मुखिया के खिलाफ लगातार बयानबाजी करने के बावजूद राजेंद्र बूढ़ा को क्यों बर्दाश्त किया जा रहा था. लाल डायरी का जिस दिन रहस्य खुलेगा. उस राजस्थान में एक बड़ा हंगामा होने वाला है और जिन लोगों के नाम इसमें होंगे उनका राजनीतिक वजूद हमेशा-हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगा. इस लाल डायरी के रहस्य को जानने की उत्सुकता आज राजस्थान के हर एक व्यक्ति के मन में है.


ये भी पढ़ें- 


Rajasthan News: राजस्थान में MSP पर उपज खरीद का आज आखिरी दिन, तुरंत उठाएं फायदा


राजस्थान में AAP की हेल्पलाइन से कहीं बिगड़ न जाए BJP और कांग्रेस का खेल, बड़ा प्लान तैयार