PMO Reply On CM Ashok Gehlot Tweet : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पीएम नरेंद्र मोदी की सीकर कार्यक्रम से पहले किए गए ट्वीट पर हुए बवाल के बाद अब पीएमओ के तरफ से जवाब दिया गया है. पीएमओ ने जवाब दिया है वो पढ़ने लायक है. एक बार आप भी पढ़ें. कि आखिर पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ क्या जवाब दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के सीकर से 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त ट्रांसफर करने वाले हैं. इसके अलावा वे 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र और यूरिया गोल्ड लॉन्च  भी होंगे. यहां पीएम मोदी का संबोधन भी होना है.


लेकिन कार्यक्रम से पहले सीएम गहलोत ने ट्वीट कर माहौल को गर्मा दिया. गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि  पीएमओ ने आज सीकर में होने वाले नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में उनके पूर्व निर्धारित संबोधन को हटा दिया. जिसको लेकर पीएमओ की तरफ से ट्वीट किया गया है और इस दावे को खारिज किया गया है.


पीएमओ की तरफ से कहा गया है कि सीएम गहलोत को बुलाया गया है. वहीं सूत्रों के मुताबिक सीकर में दो अलग-अलग आयोजन हैं. एक है सरकारी इवेंट और एक पार्टी इवेंट है. सरकारी कार्यक्रम इसलिए आयोजित किया जा रहा है ताकि गहलोत इसमें शामिल हो पाएं. हालांकि वो वीसी के माध्यम से सीकर में इस फिजिकल कार्यक्रम में शामिल होना चाह रहे थे. जो सामान्य प्रक्रिया या फिर प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं है.


पीएमओ का ट्वीट



कार्यक्रम से पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक ट्वीट किया. जो वायरल हो गया और इस पर सियासी गलियारे में चर्चा होने लगी. आप भी पढ़िये आखिर सीएम गहलोत ने ठीक कार्यक्रम से पहले क्या लिखा और क्या मांगे पीएम मोदी से की 


यहां आपको बताते चले कि आज के कार्यक्रम में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी. ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ के साथ साथ डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन भुगतान, बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) और बिजनेस-टू-कंज्यूमर लेनदेन को भी बढ़ावा दिया जाएगा. इसके अलावा मोदी चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्री गंगानगर में पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी करने वाले हैं. वहीं उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी होगा