Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक द्वारा दिए गए कथित  'अपशब्द' ने पूरे राज्य की सियासत को गरमा दिया है.विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि वह सदन में विधायक द्वारा कथित तौर पर 'अपशब्द' कहे जाने वाले मामले में सदन का वीडियो रिकॉर्डिंग देखकर लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वासुदेव देवनानी ने पूर्व कांग्रेस मंत्री शांति धारीवाल की निंदा करते हुए कहा कि ये बहुत गंभीर बात है और  वरिष्ठ विधायक के मुंह से ऐसे शब्द निकलना शर्मनाक है.देवनानी ने कहा कि मैं पहले पूरा वीडियो देखुंगा और सदन के सदस्यों से चर्चा के बाद इसपर फैसला  दूंगा. 


इस मामल में BJP विधायक श्रीचंद कृपलानी ने इस मुद्दे को लेकर कहा कि इस तरह के बायानों और असंसदीय भाषा से राजस्थान विधानसभा की गरिमा गिरी है. श्रीचंद कृपलानी ने इस मामले को लेकर पूर्व कांग्रेस मंत्री शांति धारीवाल पर कार्रवाई की मांग की है.



बता दें कि राजस्थान में इस वक्त विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और पूर्व कांग्रेस मंत्री शांति धारीवाल हर समय अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते है. इस बार इनकी जुंबा इसकदर फिसली कि उन्होंने विधानसभा में ही अपशब्द का इस्तेमाल कर दिया.


शांति धारीवाल ने गलत भाषा का इस्तेमाल करते हुए सभापति को कहा, ''तुम कोटा के हो. कोटा में रहना है कि नहीं तुम्हें.  शांति धारीवाल बोलने के फ्लो में सदन में  गाली भी दे बैठे. ऐसे में ये सवाल उठने शुरू हो गए  हैं कि क्या सदन में गाली देना प्रोसिडिंग का हिस्सा मानी जाए ?, जिसके बाद से ही ये वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो  रहा है.



यह भी पढ़ें:अग्निवीरों पर सीएम भजनलाल: जानिए युवाओं को क्या मिलेगा फायदा


यह भी पढ़ें: सीमा हैदर के लिए पाकिस्तान से बहन का वीडियो पैगाम, डायन और अय्याश बता कही बड़ी बात