राजस्थान की 3 राज्यसभा सीट पर चुनाव की घोषणा, एक पर कांग्रेस तो दो पर बीजेपी के जीत के बन रहे समीकरण
लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राज्यसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. राजस्थान की तीन राज्यसभा सीट समेत देशभर की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी.
Rajya Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राज्यसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. राजस्थान की तीन राज्यसभा सीट समेत देशभर की 56 राज्यसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी. चुनाव आयोग के अनुसार अप्रैल 2024 तक 56 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, लिहाजा ऐसे में इन सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होगा और नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे.
राजस्थान से खाली हो रही यह तीन सीटें
राजस्थान की तीन राज्यसभा सीटें खाली हो रही है. मौजूदा वक्त में इन सीटों से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव सांसद है, जबकि एक सीट से किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा सदस्य थे, लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद वह विधायक बन गए और उन्होंने राज्यसभा सीट से इस्तीफा दे दिया.
राजस्थान में मौजूदा संख्या बल के हिसाब से तीन में से दो सीटें भाजपा के पास तो एक सीट कांग्रेस के खाते में जाना तय है. राजस्थान से राज्यसभा की कुल 10 सीटें हैं, जिनमें से चार सीटों पर भाजपा तो 6 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. इस चुनाव के बाद भी राज्यसभा के दोनों ही पर्टियों की संख्या बल में कोई बदलाव नहीं होगा. इसके बाद राज्यसभा की अन्य सीटों के लिए 2026 और 2028 में होंगे,
किन-किन सीटों पर हो रहे चुनाव
27 फरवरी को उत्तर प्रदेश की सबसे अधिक 10 सीटों पर चुनाव होंगे तो वहीं महाराष्ट्र और बिहार की 6-6 , एमपी-पश्चिम बंगाल की पांच-पांच कर्नाटक और गुजरात की चार-चार, तेलंगाना, राजस्थान और उड़ीसा की तीन-तीन सीटों पर मतदान होगा. वहीं छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, हरियाणा और हिमाचल की भी एक-एक सीट पर मतदान होना है.
कैसे होता है राज्यसभा का चुनाव
आपको बता दें कि राज्यसभा चुनाव की प्रक्रिया बाकी अन्य चुनावों से अलग होती है. इसके सदस्य प्रत्यक्ष की जगह अप्रत्यक्ष रूप से चुने जाते हैं, यानी इनका चुनाव सीधे तौर पर जनता नहीं करती बल्कि जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि करते हैं. इसके लिए राज्यों की विधानसभा में मतदान होगा. इस चुनाव में जिस पार्टी के पास अधिक विधायक होते हैं, उस पार्टी के राज्यसभा उम्मीदवार की जीत होती है.