Sachin Pilot - PK : राजस्थान में चुनावी खिचड़ी पकना शुरू हो गई है. जहां कांग्रेस और भाजपा अपने अपने स्तर पर फीडबैक लेकर आगे की रणनीति बना रहे हैं तो वहीं सचिन पायलट ने भी अपने सियासी भविष्य को लेकर कसरत शुरू कर दी है. पिछले दिनों में हुए सियासी घटनाक्रम से कई चीजें साफ़ हो गई, जिसे लेकर लम्बे वक़्त से अटकलें थी, कांग्रेस आलाकामन भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर अपना रुख साफ़ कर चूका है. ऐसे में सचिन पायलट का अगला कदम क्या होगा. 


पायलट के लिए रणनीति बनाएंगे PK


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चर्चाएं जोरों पर हैं कि सचिन पायलट के भविष्य को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत कुमार प्लान तैयार करेंगे. सचिन पायलट की इमेज चमकाने और उनके सियासी भविष्य पर रणनीति बनाने के लिए PK की कंपनी आईपैक को जिम्मेदारी दी गई है. PK पायलट की मौजूदा स्थिति को स्टडी करके आगे उनके पास क्या विकल्प है या क्या विकल्प बन सकते हैं, इसे लेकर खाका तैयार करेंगे. 


वसुंधरा-गहलोत के खिलाफ क्या होगी अगली रणनीति


सचिन पायलट अब भी खुलकर वसुंधरा राजे सरकार के दौरान हुए कथित घोटाले पर एक्शन की बात कह रहे हैं, तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सीधे तौर पर तो नहीं लेकर इशारों ही इशारों में कई निशाने साढ़े जा रहे हैं, ऐसे में देखना होगा कि क्या PK की आईपैक इन हमलों को और धार देती है या इसे लेकर रणनीति बदलती है.


केजरीवाल-बेनीवाल पर भी नजर


वहीं सचिन पायलट को लेकर आम आदमी पार्टी के नरम रुख की भी खूब चर्चाएं हैं. पिछले दिनों पायलट के अनशन का सबसे पहले समर्थन भी आप ने किया था, इसके साथ ही अगर राजस्थान में हनुमान बेनीवाल और आप मिलाकर थर्ड फ्रंट बनाते हैं तो इसमें पायलट के लिए क्या संभावना है इसकी भी स्टडी PK की आईपैक कर रही है. 


वहीं इसके साथ ही PK की आईपैक राजस्थान में कई अन्य नेताओं के लिए रणनीति बनाती दिखाई दे सकती है, क्योंकि इसके लिए प्रशांत कुमार पूरी तरह से अपनी टीम राजस्थान के सियासी मैदान में तैनात कर दी है. चुनाव लड़ने के इक्छुक उम्मीदवारों से भी संपर्क साधा जा रहा है. ऐसे में आगामी दिनों में राजस्थान क्या तस्वीर निकल कर आती है देखना बेहद दिलचस्प होगी.