Vasundhara Raje Sachin Pilot : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले कांग्रेस और भाजपा में हलचलें तेज हैं. इसी बीच दिल्ली में अगले एक पखवाड़े में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों की उच्च स्तरीय बैठक होनी है. जिसमें कई बड़े नेताओं को अहम जिम्मेदारियां दी जा सकती है. कांग्रेस में सचिन पायलट और भाजपा में वसुंधरा राजे को बड़ी जिम्मेदारी दी जाने की चर्चाएं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी भी राज्य के विधानसभा चुनाव में दिग्गज नेताओं की इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चैयरमेन पद पर नजर होती है, क्योंकि यह वह व्यक्ति होता है जिसके पास पूरी पार्टी के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी होती है, लिहाजा ऐसे में कई दिग्गज नेता इस पद के लिए दावेदारी ठोकते हैं.


कांग्रेस में सचिन पायलट को मिल सकती है जिम्मेदारी


चर्चा है कि सचिन पायलट को कैंपेन कमेटी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. 6 जुलाई को दिल्ली में एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, हरीश चौधरी, सचिन पायलट और धीरज गुर्जर समेत राजस्थान के तमाम आला नेताओं के शामिल होने के आसार हैं. वही चोटिल होने के चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस मीटिंग में वर्चुअल जुड़ सकते हैं. अंदर खाने चर्चाएं हैं कि इस बैठक के बाद सचिन पायलट को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. इसमें कैंपेन कमिटी का चेयरमैन बनाए जाने की भी अटकलें हैं.


भाजपा में वसुंधरा राजे को मिल सकती है जिम्मेदारी


वहीं दूसरी और भाजपा में भी आगामी दिनों में राजस्थान को लेकर एक अहम बैठक होनी है. इस बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भी राजस्थान में चुनाव के लिहाज से बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. इसमें इलेक्शन कैंपेन कमिटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी भी वसुंधरा राजे को दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि उनका विरोधी खेमा यह नहीं चाहता है कि उन्हें कैंपेन कमिटी जिम्मेदारी दी जाए. हालांकि जनाधार के मामले में वसुंधरा राजे आज भी राजस्थान भाजपा की सबसे बड़ी नेता हैं, उनको टक्कर देते हुए कोई अन्य नेता दिखाई नहीं देता है.


इन पदों पर भी नेताओं की नजर


वहीं कैंपेन कमेटी के अलावा दोनों ही पार्टियों में मेनिफेस्टो कमेटी, मीडिया कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी और सोशल मीडिया जैसी कमेटियों की भी अहम जिम्मेदारी आला नेताओं को दी जानी है. ऐसे में इन पदों के लिए दावेदारों की लंबी कतार दिखाई दे रही है.


ये भी पढ़ें- 


ICAI CA Inter Results 2023: आईसीएआई सीए इंटर का रिजल्ट जल्द होने वाला है जारी,ऐसे देखें अपना स्कोर कार्ड


VastuTips : आपके बाथरूम में पड़े टूटे बाल, वास्तु के हिसाब से बेहद खतरनाक