Sawai Madhopur: केंद्र सरकार का 9 साल का कार्यकाल पूर्ण होने को लेकर सवाई माधोपुर में आज भाजपा द्वारा व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शिरकत की. व्यापारी सम्मेलन के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने मीडिया से रूबरू होते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

23 जून को बिहार के पटना में आयोजित होने वाली तमाम विपक्षी नेताओं की बैठक को लेकर अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि तमाम विपक्षी नेता मोदी को लेकर परेशान है ,सभी विपक्षी नेता दिनभर मोदी मोदी करते रहते है ,क्यो की मोदी ने उनकी लूट खसोट पर नकेल कस दी है , अगर मोदी इनको लूटने की छूट दे देते तो अच्छे रहते लेकिन देश मे लूट खसोट करने की किसी को छूट नही है और ऐसा करेगा उसको जेल की हवा खानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में एकत्रित होने वाले तमाम विपक्षी नेता प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे है. 


मुंगेरी लाल के हसीन सपने कभी पूरे नही होंगे- केंद्रीय राज्य मंत्री 


सभी नेता प्रधानमंत्री बनना चाहते है , लेकिन इनके मुंगेरी लाल के हसीन सपने कभी पूरे नही होंगे. इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के पलटू राम को जनता आगामी चुनावों में पूरी तरह से पलट देगी, राजस्थान के सलटू राम भी सलट जाएंगे ,आयाराम गयाराम सब धरे रह जाएंगे और 2024 में एक बार फिर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. बिहार में एकत्रित होने वाले तमाम विपक्षी नेता कभी एक नही हो पाएंगे. इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि जातिगत जनगणना विकास के लिए हो तो अच्छी बात है ,लेकिन अगर राज्य सरकार वोटों की राजनीति के चलते जातिगत जनगणना करारी है तो ये ठीक बात नही है. 


राज्य सरकार स्वार्थ के लिए जातिगत जनगणना करती है तो ठीक नही है. वही कॉमन सिविल कोड को लेकर उन्होंने कहा कि जब देश को जैसी जरूरत होती है तब सरकार उसी तरह के कानून बनाती है ,आज का भारत अपनी जरूरतों के हिसाब से कानून बनाती है ,किसी अन्य देश की सहमति नही मांगता ,उन्होंने कहा कि अगर देश मे कॉमन सिविल कोड की आवश्यकता होगी तो उसे भी लाया जायेगा. व्यापारी सम्मेलन के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने व्यापारियों से संवाद किया और व्यापारियों की समस्याएं सुनी साथ ही केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों के हितों को लेकर चलाई जा रही योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. 


इंडिया विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था- अश्विनी कुमार


इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है , देश के इस मुकाम पर पहुंचने में व्यापारी वर्ग का अहम योगदान रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व की काँग्रेस सरकारों ने व्यापारियों को हर तरह से परेशान किया है ,लेकिन मोदी सरकार व्यापारियों के साथ ही देश की उन्नति को लेकर काम कर रही है. इस दौरान उन्होंने काँग्रेस पर जमकर निशाना साधा. व्यापारी सम्मेलन के दौरान राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगरा ,सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ,भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशा मीणा सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों के साथ ही भाजपा पदाधिकारी एंव कार्यक्रता मौजूद रहे.


यह भी पढ़ें...


बिग बॉस OTT 2 में नजर आएंगे पुनीत सुपरस्टार, इस दिन से jio Cinema में शो होगा स्ट्रीम


बिपरजॉय साइक्लोन को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट, गुजरात से सिर्फ 280 किमी दूर बिपरजॉय