वसुंधरा राजे से क्यों मिले गजेंद्र सिंह शेखावत, क्या लड़ेंगे विधानसभा चुनाव!
Gajendra Singh Shekhawat: केंद्रीय मंत्री ने जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ हुई मुलाकात के बारे में भी बताया. शेखावत ने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने के ऊपर प्रतिक्रिया दी.
Gajendra Singh Shekhawat: केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अक्टूम्बर को जोधपुर दौरे की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक ली और उसके बाद मीडिया से रूबरू हुए. सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने 5 तारीख को होने वाले प्रधानमंत्री दौरे के बारे में बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे यहां पर जोधपुर एयरपोर्ट के विस्तार के कार्य का लोकार्पण करेंगे. साथ ही वह एम्स में ट्रॉमा सेंटर और आईआईटी के भी विकास कार्य का लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वे रावण का चबूतरा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने के ऊपर प्रतिक्रिया दी.
वसुंधरा पर क्या बोले शेखावत
केंद्रीय मंत्री ने जयपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ हुई मुलाकात के बारे में भी बताया. पूर्व सीएम से मुलाकात के सवाल पर कहा कि वह वरिष्ठ नेता है, वो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है. वह दो बार सीएम रही है. विधानसभा चुनाव है तो चर्चा हुई. कॉफी पीने उनके घर जानें में किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए.
क्या चुनाव लड़ेंगे शेखावत
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव कौन लड़ेगा या नहीं, यह नीतिगत फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करता है। यदि वह किसी मंत्री को आदेश देगा तो उसे चुनाव लड़ना ही होगा, लेकिन यह बात तय है कि पार्टी जो काम सौंपेगी। उसे पूरी ईनामदारी, निष्ठा और उत्साह के साथ करेंगे। जहां भी काम करेंगे लक्ष्य एक ही होगा भारत माता की सेवा। चुनावी राजनीति ही एकमात्र सेवा का साधन नहीं है
मीडिया के सीएम अशोक गहलोत के बार बार पीएम के राजस्थान दौरे को लेकर सीएम कि टिप्पणी पर पूछे सवाल के जवाब में केंद्रीय जल शक्ति मंन्त्री ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि लगता है मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मानसिक संतुलन खो बैठे हे. कभी न्यायालय तो कभी न्यायपालिका पर भी सवाल उठा रहे हैं. कभी राष्ट्रपति,उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आने पर सवाल उठाते है . मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मनोस्थिति से लगता है उन्होंने हार को स्वीकार कर लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घबराहट और खिशियाहटहो रही है.
राजस्थान BJP में क्या ये राजकुमारी बनेगी महारानी का विकल्प ?