Rajendra Gudha : राजस्थान की कांग्रेस सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की परेशानी कम नहीं हो रही है. लाल डायरी के पन्ने खोलकर कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले राजेंद्र गुढ़ा के घर अब पुलिस पहुंच गई है. पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक मामले के सिलसिले में पुलिस राजेंद्र गुढ़ा से पूछताछ करने उनके सरकारी आवास पहुंची है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल पोक्सो एक्ट से जुड़े एक मामले में अनुसंधान करते हुए जोधपुर की पीपाड़ सिटी थाना पुलिस के घेवर सिंह गुसांई राजेंद्र गुढ़ा के आवास पर पूछताछ के लिए पहुंचे हैं. यह मामला एक पोक्सो एक्ट जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. हालांकि गुढ़ा अपने घर पर मौजूद नहीं है. वहीं राजेंद्र गुढ़ा की ओर से भी इस मामले में किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.



गौरतलब है कि बसपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले राजेंद्र गुढ़ा कांग्रेस में शामिल हो गए थे. पिछले कुछ वक्त से अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान बाजी करने के चलते उन्हें हाल ही में मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया. जिसके बाद बुधवार को राजेंद्र गुढ़ा लाल डायरी लेकर जनता के सामने आए. इस लाल डायरी में कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारियों कई और राज होने का दावा किया है. साथ ही आगामी दिनों में कुछ और खुलासे करने की भी बात कही है.


यह भी पढ़ें


Dabur Honey : जिसे सेहतमंद समझ रहे थे वो शहद लैब टेस्ट में फेल


राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की कमान गौरव गोगोई के हाथ, टिकट बंटवारे में सचिन पायलट की बात का भी होगा वजन