प्रतापगढ़ में महाराणा प्रताप की 482वी जयंती मनाई गई
प्रतापगढ़ मुख्यालय के मिनी सचिवालय के महाराणा प्रताप स्मारक पर प्रताप की 482वी जयंती मनाई गई. समारोह कार्यक्रम मिनी सचिवालय के प्रताप स्मारक पर आयोजित हुआ. समारोह में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, नगर परिषद प्रतापगढ़, महाराणा प्रताप स्मारक समिति, महाराणा प्रताप स्मारक सेवा समिति, सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों के आयोजित समारोह कार्यक्रम के अध्यक्षता एसपी डॉ.अमृता दुहन, महामंडलेश्वर ध्यान योगी उत्तम स्वामी रहे.
Pratapgarh: प्रतापगढ़ मुख्यालय के मिनी सचिवालय के महाराणा प्रताप स्मारक पर प्रताप की 482वी जयंती मनाई गई. समारोह कार्यक्रम मिनी सचिवालय के प्रताप स्मारक पर आयोजित हुआ. समारोह में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, नगर परिषद प्रतापगढ़, महाराणा प्रताप स्मारक समिति, महाराणा प्रताप स्मारक सेवा समिति, सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों के आयोजित समारोह कार्यक्रम के अध्यक्षता एसपी डॉ.अमृता दुहन, महामंडलेश्वर ध्यान योगी उत्तम स्वामी रहे.
करणी सेना में महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में झांतला से प्रताप स्मारक वाहन रैली भी निकाली गई. करणी सेना के मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसको लेकर हमने पूर्व में ही तैयारियां कर ली थी. सभी लोगों को हमने घर-घर जाकर निमंत्रण भी दिया. दोपहर में आयोजित होने वाली वाहन रेली में सभी आकर्षक वेशभूषा में नजर आए. कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का राजपूत समाज के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उपेरना उड़ाकर, पुष्प माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया.
यह भी पढ़ें : सांसद दीया कुमारी का गहलोत सरकार पर बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
जिला स्तरीय महाराणा प्रताप जयंती के कार्यक्रम में पहुंचे महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी ध्यान योगी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अपना उद्बोधन देते हुए कहा आज मेरे सिर पर जो यह तिलक लगा हुआ है, यह महाराणा प्रताप की देन है. त्रेता युग में हमने राम को नहीं देखा. लेकिन कलयुग में हमने राम के रूप में महाराणा प्रताप को देखा. कार्यक्रम में सभी लोगों ने उनकी इस बात पर करतव ध्वनियों से स्वागत किया.
Report: Vivek Upadhyay