प्रतापगढ़: मुख्यालय के 25 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच रीट परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. पहले दिन दोनों पारियों में कुल 11626 अभ्यर्थियों में से 11006 ने परीक्षा दी. प्रथम पारी में रीट लेवल प्रथम के पंजीकृत 8136 में से 7718 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. वहीं द्वितीय पारी में लेवल द्वितीय की परीक्षा में पंजीकृत 3490 अभ्यर्थियों में से 3288 ने परीक्षा दी. कलेक्टर सौरभ स्वामी ने बताया कि पहली पारी में 94.8 प्रतिशत और दूसरी पारी में 94.2 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रीट अभ्यर्थियों के साथ यह परीक्षा शांतिपूर्वक करवाने के लिए पुलिस और प्रशासन के लिए भी चुनौती थी. ऐसे में पुलिस और प्रशासन परीक्षा के आयोजन को लेकर मुस्तैद रहा. पुलिस और प्रशासन ने किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती और सख्ती दिखाते हुए बोर्ड के निर्देशों की पालना कराई.


कलेक्टर एसपी ने केंद्रों का किया दौरा


इसके तहत 5 जोनल ऑब्जर्वर तथा 3 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त रहे. इसके अलावा प्रत्येक केंद्र पर पेपर कार्डिनेटर तथा एक ऑबजर्वर भी नियुक्त रहे. वहीं, प्रत्येक केंद्र पर सभी सरकारी कार्मिक मौजूद रहे. परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर आला अधिकारी खुद मुस्तैद रहे और हर स्थिति पर कड़ी नजर राखी. कलेक्टर सौरभ स्वामी और पुलिस अधीक्षक भी विभिन्न केंद्रों का दौरा कर निरीक्षण करते रहे और मातहत अधिकारी कर्मचारियों को निर्देश देते नजर आए.


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


Reporter- Vivek Upadhya