दुस्साहस: गोवंशों को पिकअप में भरकर बूचड़खाने ले जा रहे तस्कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक पिकअप में ठूस-ठूस कर भरकर ले जाए जा रहे 9 गोवंश को मुक्त करवा गौशाला भेजा और पिकअप को जप्त किया गया. थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गोवंश से भरी कोई गाड़ी छोटीसादड़ी की ओर आ रही है.
Chhoti Sadri: पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक पिकअप में ठूस-ठूस कर भरकर ले जाए जा रहे 9 गोवंश को मुक्त करवा गौशाला भेजा और पिकअप को जप्त किया गया. थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गोवंश से भरी कोई गाड़ी छोटीसादड़ी की ओर आ रही है.
मंत्री रामलाल जाट के करीबी का ऑडियो वायरल, बोले- बजरी ले जाने से रोके तो गाड़ी चढ़ा दो
सूचना को लेकर पुलिस ने केसुन्दा फंटे पर नाकाबंदी की. इस दौरान निम्बाहेड़ा की ओर से एक पिकअप आती हुई दिखाई दी, जो पूरी तरह तरपाल से ढंकी हुई थी. पुलिस ने गाड़ी को रोका और उसका तरपाल हटा कर तलाशी ली तो उसमें ठूस-ठूस कर गोवंश भरा हुआ था. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर गोवंश को जमलावदा स्थित श्री ग्वाल गोपाल गौशाला में खाली करवाया जहां 9 गोवंश को कत्ल खाने ले जाने बचाया गया. पुलिस ने पिकअप चालक मध्यप्रदेश के में मंदसौर के मुलतानपुरा वाईडी नगर निवासी शाहिल हुसैन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.
Reporter- Vivek Upadhyay
ACB ने परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार