Pratapgarh news: एएसपी भागचंद मीना ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर कटारो का खेड़ा गांव के निकट देर रात दो बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक में आग लग गई. सूचना पर पीपलखूंट थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. यहां पर हादसे में घायलों को तुरंत जिला चिकित्सालय पहुंचाया और आग पर काबू किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला चिकित्सालय में हादसे में घायल यूपी के जौनपुर निवासी सोनू और पीपलखूंट निवासी दिलीप को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घायल सुरेंद्र कुमार का उपचार जारी है. एएसपी मीना ने बताया कि सोनू और उसका दोस्त सुरेंद्र इलाके में काम करने के बाद मंदसौर जा रहे थे.


पीपलखूंट निवासी दिलीप मीणा अपने किसी रिश्तेदार को गांव में छोड़ कर आ रहा था तभी कटारो का खेड़ा के निकट दोनों की बाइक की टक्कर हो गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए हैं. सूचना पर पीपलखूंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. पुलिस ने मृतकों के शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए हैं.


ये भी पढ़ें- Rajasthan board: राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं का टाइम टेबल हुआ जारी, 13 अप्रैल से शुरू होंगे एक्जाम,यहां देखें पूरा अपडेट