Pratapgrah News: प्रतापगढ़ पंचायत राज संस्थाओं के उपचुनाव कार्यक्रम, दीपेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा कार्यक्रमों की घोषणा
Pratapgarh : पंचायत राज संस्थाओं के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है.
Pratapgarh News : पंचायत राज संस्थाओं के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा कार्यक्रमों की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 तक जिले में विभिन्न कारणों से रिक्त सरपंच एवं वार्ड पंचों के चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- राजेंद्र गहलोत का दौसा दौरा,किसान आदोलन को लेकर दिया बड़ा बयान
धरियावद के भांडला सरपंच, अरनोद, धमोतर,दलोट, सुहागपुर पंचायत समिति में एक-एक वार्ड पंच और पीपलखूंट पंचायत समिति में दो वार्ड पंचों के लिए उपचुनाव होंगे. आगामी 20 फरवरी को नामांकन पेश किये जा सकेंगे. 21 फरवरी को नाम वापसी और चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा.
1 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतदान के तुरंत पश्चात मतों की गणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी.