Dausa news: राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत आज दौसा के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिले के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेकर जीत का मंत्र दिया.पीएम नरेंद्र मोदी कह चुके हैं देश के किसानों की आय दुगनी करेंगे.
Trending Photos
Dausa news: राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत आज दौसा के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिले के भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेकर जीत का मंत्र दिया. वहीं गहलोत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा विधानसभा चुनाव में राजस्थान की जनता ने जिस तरीके से भाजपा को समर्थन देकर बहुमत दिया. उससे मुझे पूरी उम्मीद है कि हम फिर से प्रदेश की लोकसभा की 25 सीटे जीतेंगे राजेंद्र गहलोत ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा उनके सपने टूटते जा रहे हैं.
ERCP को राष्ट्रीय परियोजना
वह कभी पूरे नहीं हो सकते हमारे पास कार्यकर्ता है संगठन की संरचना है और हम जनता के बीच काम करते हैं इसीलिए जनता हम पर भरोसा करती है पूर्वी राजस्थान में विकट पानी की समस्या थी लेकिन कांग्रेस ने उस पर राजनीति की भाजपा की सरकार बनी तो उस समस्या का समाधान हुआ और ERCP को राष्ट्रीय परियोजना की मंजूरी मिली.
सांसद गहलोत ने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान जो हमारा घोषणा पत्र था उसे पर हमने काम करना शुरू कर दिया है 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देना शुरू कर दिया तो वही किसान निधि में₹6000 केंद्र दे रही है तो वही ₹2000 राज्य सरकार दे रही है समर्थन मूल्य की खरीद में भी हमने पैसों की बढ़ोतरी की है हम किसानों और आम जन के हित का ध्यान रखते हैं और जो घोषणा करते हैं उसे पूरी भी करते हैं.
कांग्रेस के सपने कभी नही होंगे पूरे
वही किसान आंदोलन को लेकर सांसद गहलोत ने कहा कुछ लोग किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. पूर्व में यूपी चुनाव से पहले किसान दिल्ली में धरना दे रहे थे. उसके बावजूद यूपी के किसानों और आम जन ने भाजपा को भारी बहुमत दिया. पीएम नरेंद्र मोदी कह चुके हैं देश के किसानों की आय दुगनी करेंगे. उसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं. फसल समर्थन मूल्य बढ़ाया है तो वहीं पानी की भी व्यवस्था की जा रही है .
हर खेत को पानी और हाथ को काम इस पर हम काम कर रहे हैं इससे उन लोगों को भी समझ आएगी जो किसानों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. किसान की जो भी मांगे हैं उस पर भाजपा की सरकार काम कर रही है ऐसे में किसान हो या पशुपालक या देश की आम जनता सभी भाजपा के साथ हैं इसलिए मैं कह सकता हूं कि यह आंदोलन चलेगा नहीं और जो भ्रमित करने वाले हैं उनके सपने टूटने वाले हैं.
वहीं भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ के नाम को लेकर सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा भाजपा जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखती है और इसीलिए दोनों को भाजपा ने अवसर दिया है भाजपा के दोनों कार्यकर्ता चुनकर राज्यसभा में जाएंगे.
यह भी पढ़ें:S P आदर्श चौधरी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई, 4 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार