Pratapgarh News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर हमले का आरोप लगाते हुए आज प्रतापगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौन धरना प्रदर्शन किया. सूरजपोल चौराहे पर दिए गए इस धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक और उनके समर्थकों पर हमले का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के नगर महासचिव मनोज सांखला ने बताया कि उनके राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही न्याय यात्रा जब असम के सोमितपुर जिले में पहुंची तो यहां भाजपा विधायक और उनके समर्थकों ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा पर हमला किया तथा राष्ट्रीय नेता जयराम रमेश की कार को भी निशाना बनाया. लोकतंत्र में इस तरह के कृत्य की निंदा होनी चाहिए.


असम के मुख्यमंत्री को इसकी न्यायिक जांच करने के आदेश देने चाहिए लेकिन भाजपा लोकतंत्र का मखौल उड़ाने में लगी हुई है. इसके विरोध में आज गांधी चौराहे पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष उदयलाल अहीर के नेतृत्व में मौन धरना प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.


कांग्रेसियों ने कहा कि न्याय के लिए जनता को जाग्रत किया जा रहा है। मंदिरों में दर्शन करने के लिए रोकना और बीजेपी कार्यकताओं द्वारा माहौल को खराब किया जा रहा है. राहुल गांधी की न्याय यात्रा को सफल होने से रोका जा रहा है। जो अभद्रता का व्यवहार किया गया है इसके खिलाफ में आज मौन धरना रखा गया है। बीजेपी एक तरफ लोगों को धार्मिक भावना जोड़ने का ठोंग कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ राहुल गांधी को मंदिर दर्शन के लिए रोका जा रहा है।


ये भी पढ़ें- 


कौन हैं पद्म श्री राम वंजी सुतार,जिन्होंने बनाई है राम मंदिर में लगी जटायु की प्रतिम


बंजारन का ये वीडियो देख उड़े लोगों के होश, इंग्लिश में कर रही शराबी पति की बुराई