प्रतापगढ़ में तबाही : बिजली गिरने से 3 की मौत, 200 पेड़ और 100 से ज्यादा पोल उखड़े
प्रतापगढ़ जिले में बीती रात मौसम ने कहर बरपाया. 45 मिनट तक तक तूफानी चक्रवात चला और आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई.
Pratapgarh: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में बीती रात मौसम ने कहर बरपाया. 45 मिनट तक तक तूफानी चक्रवात चला और आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक, इस दौरान करीब 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली.
तूफानी चक्रवात के 15 मिनट के दौर के दौरान घंटाली कस्बा ही तहस-नहस हो गया. घंटाली ग्राम पंचायत में करीब 200 से अधिक पेड़ और 100 से अधिक बिजली के पोल उखड़ गए. कई जगह बिजली की डीपी उखड़ गई और कई मकानों के टिनशेड उड़ गए.
वहीं, कई मकानों की दीवारों में दरारें आ गई. क्षेत्र में रहने वाले नारायण पुत्र शंकरलाल के मकान की दीवार ढहने से टवेरा कार और ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गए. इसी तरह कस्बे में एक महिला भी दीवार के नीचे दबने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे बाद में अस्पताल ले जाया गया.
हालात ऐसे बने कि डर की वजह से 15 मिनट तक जो जहां था, वहीं छिपने की जगह ढूंढने लगा. जिलेभर में बारिश की वजह से नुकसान के समाचार मिले. जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में हुई बारिश कहीं पर भी 25 एमएम से अधिक नहीं थी, बस तूफान और तबाही अधिक देखने को मिली.
Reporter- Vivek Upadhyay
यह भी पढ़ेंः मंत्री खाचरियावास ने भाजपा पर साधा निशाना, नेताओं ने उदयपुर को बनाया पिकनिक स्पॉट
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें