Nitish Kumar Yatra: प्रगति यात्रा में 24 दिसंबर को मोतिहारी पहुंचेंगे थे सीएम नीतीश, प्रशासन की तैयारी पूरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2570224

Nitish Kumar Yatra: प्रगति यात्रा में 24 दिसंबर को मोतिहारी पहुंचेंगे थे सीएम नीतीश, प्रशासन की तैयारी पूरी

 Nitish Kumar Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान 24 दिसंबर को मोतिहारी पहुंचने वाले हैं. प्रशासन ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है.

नीतीश कुमार यात्रा

मोतिहारी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में 24 दिसंबर को मोतिहारी पहुंचने वाले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को मोतिहारी में सफल बनाने के लिए पूर्वी चंपारण जिले के पूर्व डीएम शीर्षत कपिल अशोक को खास तौर पर तीन दिनों के लिए मोतिहारी में भेजा गया है. अपने पुराने कार्य क्षेत्र में पहुंचते ही शीर्षत कपिल अशोक जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री के आगमन वाले जगहों पर जाकर निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश देने में जुट गए है. मुख्यमंत्री 24 दिसंबर को केसरिया के सुन्दरापुर , सुगौली के सुगांव उसके बाद जिला मुख्यालय मोतिहारी में पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री सबसे पहले हेलीकॉप्टर से केसरिया के सुन्दरापुर गांव आएंगे. जिसको लेकर वहां दो हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है.

सीएम नीतीश इस दौरान मोतिहारी जिले में कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सुन्दरापुर में बन रहे कचरा प्रबंधन, मनरेगा पार्क ,अमृत सरोवर सहित स्कूल के स्मार्ट का क्लास का भी निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री छात्रों के स्मार्ट क्लास को देखने के बाद कंप्यूटर के छात्रों से संवाद भी करेंगे. जिसको लेकर शीर्षत कपिल अशोक ने आज खुद कंप्यूटर क्लास में जाकर छात्रों से संवाद किया और कंप्यूटर के बारे में छात्रों के नॉलेज को परखा है. सुन्दरापुर में अमृत सरोवर तालाब के पास कई स्टॉल लगाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कृषि विभाग द्वारा मशरूम की खेती, लेमन ग्रास की खेती, पीएम योजनाओं सहित 14 स्टॉल लगाया जा रहा है. मुख्यमंत्री स्कूल के खेल मैदान में बने हुए बैडमिंटन ग्राउंड, बास्केटबॉल ग्राउंड , बॉली बॉल सहित रनिंग ट्रैक का भी निरीक्षण करने वाले हैं. सुन्दरापुर में निरीक्षण करने के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से सुगौली प्रखंड के सुगांव में पहुंचकर पंचायत सरकार भवन सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण एवं उद्घाटन करेंगे. इसके बाद वो जिला मुख्यालय में पहुंचकर बरियारपुर में कचहरी पुल का उद्घाटन करेंगे. फिर सर्किट हाउस में विश्राम कर राधा कृष्णन भवन में सभी अधिकारियों के साथ जिले के प्रगति व विकास को लेकर समीक्षात्मक बैठक भी करेंगे.

वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने भी विशेष तैयारी कर ली है. सीएम की सुरक्षा के लिए जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने सुरक्षा घेरे का चार्ट रूट बनाते हुए बताया कि जिले में 5000 पुलिस बल, 600 पदाधिकारी, 600 मजिस्ट्रेट, 20 DySP रैंक के पदाधिकारी तैनात किए गए है. तीन लेयर का सुरक्षा घेरा होगा. साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती होगी. सीएम के आगमन के दौरान जमीन से लेकर आकाश तक पुलिस का पहरा रहेगा. इसके अलावा सादे लिबास में भी निगरानी करने के लिए पुलिस और स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी तैनात किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Patna Airport New Terminal: पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का ढांचा तैयार, जानें कब तक होगा काम पूरा

मोतिहारी प्रशासन की कवायद है कि मुख्यमंत्री को जिला के प्रगति और विकास से अवगत कराया जाए. मोतिहारी के डीएम सौरभ जोरवाल के नहीं रहने के कारण तैयारियों में थोड़ी कमी दिखाई दे रही थी. जिसके बाद पटना से बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक को तीन दिनों के लिए खास तौर पर मोतिहारी में भेजा गया है. शीर्षत कपिल अशोक मोतिहारी के डीएम भी रह चुके है. लिहाजा उन्हें ना सिर्फ जिले के भौगोलिक रूपरेखा की जानकारी है बल्कि जिला में विकास की गति और संभावना की भी पूरी जानकारी है.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news