Dhariyawad: प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड मुख्यालय के मूंगाणा-बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर पिछले एक साल से बड़ा सारा गड्ढा बना हुआ है. करीब 40 फीट लंबा 10 फीट चौड़ा और 3 फीट गहरा यह गड्ढा आमजन के लिए मुसीबतों का सबब बना हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस गड्ढे के कारण कई राहगीर हादसे का भी शिकार हो चुके है. सार्वजनिक विभाग की अनदेखी के चलते हर रोज इस गड्ढे में कोई न कोई बाइक सवार हादसे का शिकार हो रहे है. क्षेत्र के लोग भी इस समस्या को लेकर कई बार अधकारियों और जनप्रतिनिधियों को अवगत करवा चुके हैं. फिर भी हालत जस के तस बने हुए है. 


स्थानीय विधायक को भी कई बार इस बारे में बताने के बाद भी लोगों की समस्या का कोई समाधान अब तक नहीं हो पाया है. परेशान ग्रामीण अब विरोध की राह पर चल पड़े है. क्षेत्र के लोगों ने जल्द गड्ढे नहीं भरने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है. गड्ढे में पानी भरा होने के कारण लोगों को अब बारिश के मौसम में बीमारियों का भी खतरा सता रहा है.


Reporter- Vivek Upadhyay


प्रतापगढ़​ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


krishna Janmashtami 2022: जानिए श्रीकृष्ण घर-घर क्यों चुराते थे माखन, क्यों था गाय से गहरा लगाव


Aaj Ka Rashifal: गुरुवार के दिन मीन को करना होगा परेशानियों का सामना, मिथुन के अटके काम होंगे पूरे