प्रतापगढ़ : जिला प्रतापगढ़ मुख्यालय के बड़ा मजीदसरिया गांव में कल देर शाम को एक महिला कृषि कार्य कर रही थी. इसी दौरान उसको जहरीले जानवर ने काट लिया. देर रात तक महिला ठीक थी. सुबह उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन अस्पताल लाने से पहले झाड़-फूंक करवाते रहें. जब तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो परिजन महिला को अस्पताल लेकर आए और वहां उपचार के दौरान महिला ने अपना दम तोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार महिला का नाम रुकमणी पति कमलेश मीणा उम्र 60 वर्ष निवासी बड़ा मज़ेसिया थाना प्रतापगढ़ है. सुबह जब महिला की तबीयत धीरे-धीरे ज्यादा बिगड़ गई. परिजन करीब 1 से 2 घंटे तक आस-पास के गांव में झाड़-फूंक करवाते रहें. 


जब अचानक से तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो महिला को अस्पताल भर्ती करवाया गया. जहां पर कुछ समय बाद महिला ने उपचार के दौरान अपना दम तोड़ दिया. सूचना के बाद जिला अस्पताल पंहुची कोतवाली थाना पुलिस ने घटना की जानकारी ली परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. महिला का एक बेटा और पांच बेटियां है.


रिपोर्टर-  विवेक उपाध्याय