Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले के एक थाने में बलात्कार व आईटी एक्ट में वांछित चल रहे आरोपी को हैदाराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए लुक आउट नोटिस जारी कराया था. पुलिस अधीक्षक अमितकुमार ने बताया कि एक थाने में 13 जनवरी को युवती ने रिपोर्ट दी थी. जिसमें बताया कि वर्ष 2015 से एक युवक आए दिन छेड़छाड कर अश्लील हरकतें करता था. युवती के पिता कुवैत में मजदूरी करते हैं. आरोपी ने फोन करके उसके कहेनुसार जबरन एक वीडिओ बनवाया. ऐसा नहीं करने पर कुवैत में रह रहे उसके पिता को फंसाने व जान से मार कर फेंक देने की धमकियां दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो बनाने के बाद उसके साथ संबंध बनाने के लिए व जबरन शादी करने के लिए ब्लैक मेल करता है. रिपोर्ट देने के करीब 15 दिन पहले उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया. मेरी इस्ट्राग्राम आईडी व पासवर्ड भी उसने धमकी देकर मांगी. इसका फायदा उठा कर वीडिओ वायरल कर दिया. वह कुवैत में रहते हुए जबरन उठा ले जाने व परिवार को जान से मार देने की धमकियां दी.


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के कारण वह घर से बाहर नहीं निकल रही है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट व अन्य प्रकरणों में मामला दर्ज किया. प्रकरण की गंभीरता के मध्यनजर आरोपी के कुवैत में होने से उसके विरूद्ध लुक आउट सर्कुलर जारी कराया गया. इसके बाद हैदराबाद एयरपोर्ट पुलिस ने उसे डिटेन किया. सूचना पर प्रतापगढ़ पुलिस हैदराबाद पहुंची. जहां से आरोपी को गिरफ्तार किया गया. उसे न्यायालय में पेश किया. जहां से 16 दिसंबर तक पी.सी. रिमाण्ड पर लिया गया है.


यह भी पढ़ेंः 


Bhajanlal sharma : राजस्थान का CM चुने जाने के बाद भजन लाल शर्मा ने किए आराध्य गोविंद देवजी के दर्शन


आखिरी पंक्ति में खड़े BhajanLal Sharma के मुख्यमंत्री बनने की इनसाइड स्टोरी, जानें कैसे ब्राह्मण चेहरा बना पहली पसंद