प्रतापगढ़ में नितिन गडकरी की जनसभा, कहा- आपका काम मैं करूंगा
Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी प्रतापगढ़ दौरे पर दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित किया है. गडकरी ने कहा कि ये विकास के काम का श्रेय हमे नहीं आम जनता को जाता है, जिन्होंने हमे जिताया है. जो भी आप की अपेक्षा है, वो काम मैं पूरा करूंगा. चित्तौड़गढ़ में 6 लेन का डीपीआर तैयार किया जा रहा है.
Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी प्रतापगढ़ दौरे पर प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर बनने वाले बाईपास निर्माण की रखी. आधारशिला प्रतापगढ़ के दशहरा मैदान में जनसभा किया. संबोधित परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा -मंच पर बैठे तीनों सांसद जब भी मेरे पास आते हैं, तो मैं बोलता हूं कि आपका काम मैं जरूर करूंगा.
राजस्थान-एमपी में व्यवहार और व्यापार बढ़ेगा
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पीएम ग्रामीण सड़क योजना के प्लान का श्रेय नितिन गड़करी को. तोमर ने कहा कि राजस्थान में लोकार्पित कुछ प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जो मध्यप्रदेश की धरती को भी जोड़ते हैं. करौली के मण्डरायल से सबलगढ़ के मुरैना को ब्रिज जोड़ता है.तीन किमी का यह ब्रिज 127 करोड़ की लागत का है. तोमर बोले - इससे राजस्थान-एमपी में व्यवहार और व्यापार बढ़ेगा.
सीएम गहलोत ने नितिन गडकरी के सामने रखी मांग. शिलान्यास-लोकार्पण कार्यक्रम में वीसी से जुड़े थे सीएम.सीएम ने कहा कि अमृतसर से जामनगर एक्सप्रेस हाईवे जा रहा है. पचपदरा इस हाईवे के रास्ते में आ रहा है.पचपदरा में 9 मिलियन टन की रिफाइनरी लग रही है.रिफाइनरी का काम पूरा होते ही जोधपुर और पचपदरा में 60-70 किमी का एरिया ऐसा है,जिसे कनेक्टिविटी चाहिएगी.
सीएम बोले मुझे ऐसा याद है.आपने इस पर पहले सैद्धांतिक सहमति दी है.अमृतसर-जामनगर को इसमें जोड़ने की बात है.यह सड़क पहले से रिफाइनरी के पास से ही जा रही है, इसमें जोड़ने से जोधपुर तक कनेक्टिविटी मजबूत होगी. ट्रकों का मूवमेंट भी आसान हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव को किया निर्देशित,RPSC, DOP, RSSB के हितधारकों से की चर्चा