Pratapgarh news: राजस्थान के प्रतापगढ़ में आयोजित की जा रही 67 वीं राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र वर्ग में चौथे राउंड और छात्रा वर्ग में तीसरे राउंड के मुकाबले आयोजित किया जा रहे हैं. एक खिलाड़ी को 8 राउंड मिलेंगे. हायर सेकेंडरी स्कूल में खेले जा रहे हैं इन मुकाबले में 50 जिलों के 1000 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता के निरीक्षण के लिए आज पर्यवेक्षक के रूप में शिक्षा निदेशालय के अधिकारी हिम्मत सिंह चारण प्रतापगढ़ पहुंचे और व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़े- जॉब के साथ इस छोरे ने की UPSC की तैयारी, बन गया IAS ऑफिसर


पर्यवेक्षक हिम्मत सिंह चारण ने बताया कि 6 दिनों तक चलने वाली इस राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में 17 से 19 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं. इनके लिए 8 राउंड आयोजित किये जा रहे हैं. चार वर्गों में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्ग में टॉप पांच खिलाड़ियों को नेशनल लेवल पर खेलने का मौका मिलेगा. आज दूसरे दिन यहां पर 17 वर्ष छात्र वर्ग के तीन राउंड और छात्रा वर्ग के दो राउंड पूरे हो चुके हैं. खिलाड़ी एकाग्रचित होकर मोहरों के इस खेल में एक दूसरे को शह और मात देने में लगे हुए हैं. शिक्षा विभाग की ओर से खिलाड़ियों के लिए पूरी व्यवस्थाएं की गई है.


यह भी पढ़े- पिता की गरीबी दूर करने के लिए बेटे का एकलव्य जैसा त्याग, ऐसे किया तय सरकारी स्कूल से IITian तक का सफर