Pratapgarh news: प्रदेश की पुलिस द्वारा बदमाशों, आपराधिक तत्वों और नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए ऑपरेशन चलाया जाता है. लेकिन प्रदेश में ऐसे भी कई अपराधी होते है जो अपने जिले को छोड़ कर अन्य जिलों में जाकर अपराध को अंजाम देकर आते है और अपराध करने के बाद अपने जिले में आकर शरण ले लेते है. ऐसे में पुलिस के लिए इन अपराधियों को पकड़ना एक चुनौती बन जाता है. कई अपराधी तो कई सालों के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लग पाते है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में कई बार चलाए जाने वाले वांटेट अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दौरान पुलिस जिन जिलों में अपराध कर के जो बदमाश अपने जिले में जाकर छुप जाते है, उन्हें पकड़ने के लिए दबिश भी देती है लेकिन पुलिस के पंहुचने से पहले ही अपराधी वहां से फरार हो जाता है. इसी बड़ी समस्या को ख़त्म करने के लिए प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार ने प्रदेश के सभी जिलों से उन वांटेट अपराधियों की सूचि तैयार करवाई जो प्रतापगढ़ जिले के है.


वांटेट अपराधियों की सूचि तैयार!
 इसके बाद एसपी ने एक सीक्रेट टीम को तैयार कर दूसरे जिलों के वांटेट अपराधियों को पकड़ने लिए अपनी स्पेशल टीम की मदद से अन्य जिलों में अपराध करने के बाद अपने जिले में आकर छिप कर बैठे 29 अपराधियों को गिरफ्तार कर प्रदेश के जिन जिलों के यह अपराधी वांटेट है उन्हें सौंपा है. प्रतापगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई को आधार बना कर प्रदेश में भी इस तरह का मोडल तैयार किया जा सकता है. जिससे पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में ख़राब होने वाला समय, पैसा और फ़ोर्स तीनों बच सकेंगी.


शनिवार को सुबह जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने जिलेभर में एक साथ दबिश देना शुरू किया. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में शरण लेकर और प्रदेश के अन्य जिलों में अपराध करने के बाद अपने गृह जिले में छुप कर रह रहे 29 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. स्थाई वांरटियों के घर पुलिस टीमों द्वारा दबिश देकर 06 जिलों के 11 वांछित स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार कर संबंधित पुलिस थाना को सौंपा है। बाकी के स्थाई वारंटियों का अन्य माध्यमों से निस्तारण किया गया है.


 जिलों के स्थाई वांरटियों का निस्तारण 
इस प्रकार से कुल 29 अन्य जिलों के स्थाई वांरटियों का निस्तारण प्रतापगढ़ पुलिस ने किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में एनडीपीएस एक्ट में 07, आर्म्स एक्ट में 02, चोरी नकबजनी सबंधित प्रकरणों में 07 तथा अन्य प्रकरणों में वांछित 13 स्थाई वारंटियों का निस्तारण किया गया है.


पुलिस ने इस अभियान को शुरू करने से पहले प्रदेश के सभी जिलों से स्थाई वांरटियों की सुची मगवाई. जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों में कुल 146 स्थाई वांरटी जिले के वांटेट पाए गए. पुलिस ने जिले के डीएसपी सर्कल के अनुसार स्पेशल टीम का का गठन किया और स्थाई वारंटियों के घर दबिश देकर स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार का मामलों का निस्तारण किया. पुलिस ने अन्य जिलों के अपराधियों को पड़ने के बाद प्रदेश के सम्बंधित थानों को सूचना देकर अपराधियों को सुपुर्द किया है.


यह भी पढ़ें:करौली में 22 जनवरी के लिए शांति समिति की बैठक का हुआ आयोजन, डीएम नीलाभ सक्सेना रही मौजूद