Pratapgarh Fire News : गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रतापगढ़ जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई है. आज भी जिले के मुंगाना के दांतला मंगरा वन क्षेत्र में अचानक आग लग गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हवा के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया. सूचना पर ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.


ग्रामीणों ने बताया कि दांतला मंगरा वन क्षेत्र में दोपहर को अचानक आग लग गई. हवा के कारण आग तेजी से चारों ओर फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन सीमित संसाधनों के चलते 2 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.


ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने कहा- ईनाणा गांव के मंच पर सर मुंडवा लूंगी...नहीं तो हनुमान बेनीवाल अपना सिर और दाढी इस मंच पर मुंडवाए


इधर तेज हवा के कारण आग ने काफी बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. अचानक लगी आग के कारण कई जीव जंतु भी आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में गर्मी के मौसम में हर बार आग लग जाती है जिसके कारण ग्रामीणों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है साथ ही आग के उनके घरों तक पहुंचाने का भी भय बना रहता है.