Pratapgarh Fire: मुंगाना के दांतला मंगरा आखिर हर साल इस महीने में क्यों लगती है आग, वन क्षेत्र में लगी अचानक आग से कई जीव जंतु की मौत
राजस्थान में गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रतापगढ़ जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई है. आज भी जिले के मुंगाना के दांतला मंगरा वन क्षेत्र में अचानक आग लग गई. सूचना पर ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
Pratapgarh Fire News : गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रतापगढ़ जिले के जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ गई है. आज भी जिले के मुंगाना के दांतला मंगरा वन क्षेत्र में अचानक आग लग गई.
हवा के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया. सूचना पर ग्रामीण और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
ग्रामीणों ने बताया कि दांतला मंगरा वन क्षेत्र में दोपहर को अचानक आग लग गई. हवा के कारण आग तेजी से चारों ओर फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन सीमित संसाधनों के चलते 2 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
इधर तेज हवा के कारण आग ने काफी बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया. अचानक लगी आग के कारण कई जीव जंतु भी आग की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में गर्मी के मौसम में हर बार आग लग जाती है जिसके कारण ग्रामीणों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है साथ ही आग के उनके घरों तक पहुंचाने का भी भय बना रहता है.