प्रतापगढ़ः पुलिस की मौजूदगी में हुआ गणेश विसर्जन, ड्रोन से रखी जा रही है नजर
प्रतापगढ़ में शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर धूमधाम के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गयाय.
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में शुक्रवार को अनंत चतुर्दशी के मौके पर धूमधाम के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गयाय. इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की हुई थी. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी निगाह रखी जा रही है .
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में लंपी स्किन से 45 हजार से ज्यादा गायों की मौत, 10 लाख से ज्यादा संक्रमित, बीजेपी का गहलोत सरकार पर हमला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि पूरे शहर में गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर चल रहा है. विसर्जन के दौरान कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनी रहे ,शांति व्यवस्था कायम रहे. इसको लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है .शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है.
साथ ही ड्रोन के माध्यम से भी शहर के चप्पे.चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है .अभय कमांड से शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है. मीणा ने बताया कि एसपी अनिल बेनीवाल के निर्देशन में सादी वर्दी में भी पुलिस जवानों की तैनाती की गई है .लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली किसी भी तरह की पोस्ट या कमेंट नहीं करने की बात कही गई है.
Reporter: Vivek Upadhyay
प्रतापगढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
भरतपुर: 700 गांवों में 3 हजार से ज्यादा गाय लंपी स्किन की चपेट में, 100 से अधिक की मौत