Pratapgarh News: राजस्थान के प्रतापगढ़ में आधे-अधूरे निर्माण के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मूसलाधार बारिश के बाद जलजमाव होने से रास्ता भी प्रभावित हो रहा है. बारावरदा क्षेत्र के देवपुरा ग्राम पंचायत में पुलिया निर्माण आधा अधूरा होने से बारिश में आवागमन बंद हो गया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इसमें तेज बहाव से पशुओं को पार ले जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी. गांव के ओंकारलाल मीणा ने बताया कि पंचायत देवपुरा राजस्व गांव फूलदा, नांदियाखेड़ा पुलिया अधूरा निर्माण सन् 2021 से है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Alwar News: भिवाड़ी के घने जंगलों में आतंकियों का ट्रेनिग कैंप, 6 आतंकियों के पास मिली AK 47, हथियार और गोला बारूद, इलाके में दहशत का माहौल 


ग्रामीणों को हो रही दिक्कत
पुलिया निर्माण की राशि लगभग 17 से 18 लाख बताई जा रही है. पुलिया पर स्कूल के बच्चे 50 बच्चे रोजाना आवागमन होता है. ऐसे में बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने बारावरदा क्षेत्र के देवपुरा ग्राम पंचायत में अधूरी पुलिया पार करके जा रहे हैं. इस पुलिया का गत 9 सालों में निर्माण नहीं हुआ है. यहां 50 घरों की मकान की आबादी है.


ये भी पढ़ें- Bhiwadi News: वादों को भूलकर सो गई पुलिस! भिवाड़ी-हरियाणा बॉर्डर की चौकी पर लटका ताला, ज्वेलर्स हत्याकांड से...


 


जान जोखिम में डालकर पार रहे पुलिया 
फूलदा, फूलदा फला, नांदियाखेड़ा के ग्रामीणों ने बारावरदा क्षेत्र के देवपुरा ग्राम पंचायत में टूटी हुई पुलिया को लेकर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर बरसात के दिनों में यह उफान पर रहती है, जिससे आवागमन बाधित होता है. दूसरी तरफ बरसात के दिनों में जब नदी में पानी अधिक आता है तो पशुओं को निकालने के लिए भी दिक्कत होती है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!