Bhiwadi News: वादों को भूलकर सो गई पुलिस! भिवाड़ी-हरियाणा बॉर्डर की चौकी पर लटका ताला, ज्वेलर्स हत्याकांड से...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2400431

Bhiwadi News: वादों को भूलकर सो गई पुलिस! भिवाड़ी-हरियाणा बॉर्डर की चौकी पर लटका ताला, ज्वेलर्स हत्याकांड से...

भिवाड़ी में 23 अगस्त की शाम हुई ज्वेलरी शॉप पर डकैती और हत्या के बाद पुलिस के द्वारा किए गए भिवाड़ी की सुरक्षा के तमाम दावे फेल हो गए हैं.  इस हत्याकांड के बाद भिवाड़ी के व्यापारी धरने पर बैठे, जिससे पुलिस और सत्ता में बैठे नेता हरकत में आ गए और सत्ता और विपक्ष के साथ-साथ पुल

Bhiwadi News: वादों को भूलकर सो गई पुलिस! भिवाड़ी-हरियाणा बॉर्डर की चौकी पर लटका ताला, ज्वेलर्स हत्याकांड से...

Bhiwadi News: भिवाड़ी में 23 अगस्त की शाम हुई ज्वेलरी शॉप पर डकैती और हत्या के बाद पुलिस के द्वारा किए गए भिवाड़ी की सुरक्षा के तमाम दावे फेल हो गए हैं.  इस हत्याकांड के बाद भिवाड़ी के व्यापारी धरने पर बैठे, जिससे पुलिस और सत्ता में बैठे नेता हरकत में आ गए और सत्ता और विपक्ष के साथ-साथ पुलिस के बड़े अधिकारी भिवाड़ी पहुंचे.

अपने ही दावों को भूल गई पुलिस
आला आधिकारियों ने व्यापारियों और भिवाड़ी के लोगों को आश्वस्त किया था कि इस घटना से पुलिस सबक लेगी और गश्त में हुई चूक को लेकर अब और ज्यादा मुस्तैदी दिखाई जाएगी, लेकिन महज दो दिन के अंदर ही जब जी मीडिया की टीम ने पुलिस के उस दावों की हकीकत को लेकर आधी रात में हरियाणा और राजस्थान के बॉर्डर पर रिपोर्टिंग की,तो पाया की पुलिस अपने किए हुए दावों को भूल गई.

ये भी पढ़ें- Kota News: कोटा में इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

 

पुलिस चोकी पर लटका मिला ताला 
दरसल भिवाड़ी एक बॉर्डर इलाका है, अपराधी भिवाड़ी में अपराध को अंजाम देकर हरियाणा की तरफ भाग जाते हैं, जिसको लेकर राजस्थान सरकार ने सभी हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर चौकी स्थापित की, लेकिन उन चोकियों पर सरकार पुलिस को भेजना भूल गई, हालत ये है कि कुछ चौकी के बाहर भैंस बंधी हुई है, तो कई चौकी पर ताले जड़े हुए हैं. वहीं भिवाड़ी मोड पर जब टीम ने पुलिस के दावों को देखा तो वहां पर पुलिस की गाड़ी तो खड़ी हुई है.

सिर्फ दिखावे के लिए उस गाड़ी पर कोई भी अफसर मोजूद नही था, अपराधी इन्हीं सब बातों की पहले रेकी करते हैं और सुस्त पड़ी भिवाड़ी की नाक के नीचे से वारदात कर बॉर्डर पार कर भाग जाते हैं, अपराध के बाद फिर पुलिस जागती है और फिर दौर शुरू हो जाता है वादों का...

Trending news