प्रतापगढ़ में लंपी का कहरः बीते 24 घंटों में 32 गायों की मौत, 762 गायों में संक्रमण की पुष्टि
प्रतापगढ़ में लंपी संक्रमण से गायों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में संक्रमण से 32 गायों की मौत होने के बाद यह आंकड़ा 215 तक जा पहुंचा है.
प्रतापगढ़: राजस्थान समेत प्रतापगढ़ में भी लंपी संक्रमण से गायों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटों में संक्रमण से 32 गायों की मौत होने के बाद यह आंकड़ा 215 तक जा पहुंचा है. इस दौरान 762 गायों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिले में लंपी से संक्रमित होने वाली गायों का आंकड़ा 11 हजार 171 तक जा पहुंचा है. संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए पशु चिकित्सा विभाग द्वारा वैक्सीनेशन अभियान जारी है, साथ ही कई स्वयंसेवी संगठन भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं.
पशु चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. जयप्रकाश परतानी ने बताया कि लंपी संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए विभाग की ओर से बीते 24 घंटों में 1296 गायों को गोट पॉक्स वैक्सीन लगाई गई. इसी के साथ जिले में वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक लाख 1695 तक जा पहुंचा है. संक्रमण को रोकने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाए गए हैं,
यहां पर बीते 24 घंटों में 382 गाय उपचार के बाद ठीक हुई. जिले में अभी तक 3983 गायें उपचार के बाद ठीक भी हुई है. पशुपालन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 32 गायों की संक्रमण से मौत हुई और 762 गायों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिले में अभी तक 215 गायों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. गायों को लंपी संक्रमण से बचाने के लिए कई स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी अपने स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.
Reporter- Vivek Upadhyay
ये भी पढ़ें- सड़क से सदन तक हल्लाबोल: BJP का गहलोत सरकार के खिलाफ पैदल मार्च, पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प