Pratapgarh News : प्रतापगढ़ में पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इसके कब्जे से दो टोपीदार बंदूक,छर्रे, बारूद और गुप्ती बरामद की थी. इसके बाद आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 17 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. अब पुलिया आरोपी से अवैध हथियारों के संदर्भ में पूछताछ कर रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि शहर के हाट सालमगढ़ क्रेशर मशीन के पास स्थित एक फार्म हाउस पर एक व्यक्ति हथियारों के साथ बैठा हुआ है जो किसी वारदात को करने की फिराक में है. इस पर पुलिस टीम कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस फार्म हाउस पर पहुंची तो यहां एक कमरे में एक व्यक्ति बैठा हुआ था. 



पुलिस ने तलाशी ली तो वहां पर एक नाल टोपीदार दो बंदूक, एक डिब्बी में लोहे के 134 छर्रे ,एक छुर्रा, एक गुप्ति ,छोटी डिब्बी में बारूद, बंदूक के घोड़े के पास लगने वाली टोपिया मिली थी. पूछताछ में उसने अपना नाम बावड़ी मोहल्ला निवासी इरशाद शेख बताया. हथियारों के कोई लाइसेंस नहीं होने पर उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर हथियारों को जप्त कर लिया गया था. आज कोर्ट से रिमांड लेने के बाद अब पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है.



Reporter- HITESH UPADHYAY